October 8, 2025

18 killed in two attacks in Colombia | कोलंबिया में एयरबेस के पास ट्रक में ब्लास्ट: कोकीन की खेती नष्ट करने जा रहे पुलिस हेलिकॉप्टर पर भी ड्रोन हमला; अबतक 18 की मौत

0
comp-119-1_1755835976.gif


बोगोटा20 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
कोलंबिया में ट्रक में बम विस्फोट से 6 लोगों की मौत हो गई और 71 लोग घायल हुए है।  - Dainik Bhaskar

कोलंबिया में ट्रक में बम विस्फोट से 6 लोगों की मौत हो गई और 71 लोग घायल हुए है। 

कोलंबिया में गुरुवार को दो अलग-अलग हमलों में 18 लोगों की मौत हो गई। कोलंबिया के कैली शहर में गुरुवार को एयर बेस के पास एक ट्रक में बम विस्फोट हुआ। इसमें 6 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 71 से ज्यादा लोग घायल हुए है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक ये धमाका मार्को फिदेल सुआरेज सैन्य एविएशन स्कूल के पास हुआ। इससे कुछ घंटे पहले, कोकीन की फसलों को खत्म करने के लिए जा रहे पुलिसकर्मियों के हेलिकॉप्टर पर ड्रोन से हमला हुआ। जिसमें 12 पुलिस अधिकारी मारे गए थे।

कोलंबिया के राष्ट्रपति गुस्तावो पेत्रो ने कहा कि इन हमलों के पीछे विद्रोही संगठन FARC के गुटों का हाथ है। FARC का मकसद कोलंबियन सरकार को उखाड़ फेंकना है। हालांकि, 2016 में एक शांति समझौते के बाद ये संगठन भंग हो गया था, लेकिन कई इलाकों में ड्रग्स सप्लाई में ये अभी भी एक्टिव है।

कोलंबिया में बम विस्फोट की फुटेज देखें…

कोलंबिया के कैली शहर में एक ट्रक में बम धमाका हुआ।

कोलंबिया के कैली शहर में एक ट्रक में बम धमाका हुआ।

धमाके में 6 लोगों की मौत हो गई, और कई लोग घायल हुए हैं।

धमाके में 6 लोगों की मौत हो गई, और कई लोग घायल हुए हैं।

ट्रक में बम विस्फोट से के बाद शहर में लगा दी गई हैं।

ट्रक में बम विस्फोट से के बाद शहर में लगा दी गई हैं।

धमाके से आसपास के कई इमारतों को भी नुकसान पहुंचा है।

धमाके से आसपास के कई इमारतों को भी नुकसान पहुंचा है।

बम विस्फोट के बाद पीड़ितों का शव ले जाते पुलिसकर्मी।

बम विस्फोट के बाद पीड़ितों का शव ले जाते पुलिसकर्मी।

पुलिस ने इलाके में विस्फोट के बाद गश्त बढ़ा दी है।

पुलिस ने इलाके में विस्फोट के बाद गश्त बढ़ा दी है।

शहर में बड़े ट्रकों के एंट्री पर रोक लगी

कैली के मेयर ने हमले की निंदा की और जिम्मेदार लोगों की जानकारी देने वालों को इनाम देने की घोषणा की। प्रत्यक्षदर्शी ने AFP न्यूज को बताया कि एयर बेस के पास किसी चीज के फटने की तेज आवाज आई।

घटना के बाद आसपास के कई इमारतों और स्कूलों को खाली करा लिया गया है। साथ ही मेयर ने शहर में बड़े ट्रकों के एंट्री पर रोक लगाने की घोषणा की है।

रक्षा मंत्री पेड्रो सांचेज ने विस्फोट को ‘आतंकवादी हमला’ बताया और इसके लिए ‘नार्को कार्टेल (ड्रग्स तस्करी करने वाला गिरोह) ग्रुप गल्फ क्लान‘ को जिम्मेदार ठहराया है। वहीं, राष्ट्रपति और सैन्य नेतृत्व ने नागरिकों की सुरक्षा के लिए आज एक विशेष बैठक बुलाई है।

कोकीन उगाने में कोलंबिया सबसे आगे

कोलंबिया में ड्रग्स की खेती, खासकर कोका की खेती होती है। कोलंबिया दुनिया का सबसे बड़ा कोकीन उत्पादक देश है, जो वैश्विक कोकीन आपूर्ति का लगभग 60-70% हिस्सा पैदा करता है।

कोकीन का पौधा कोलंबिया के दूरदराज और गरीब इलाकों जैसे नारीनो, काउका, पुटुमायो, और कैकेटा में बड़े पैमाने पर उगाया जाता है। 2023 में, कोलंबिया में कोका की खेती 2.5 लाख हेक्टेयर तक पहुंच गई, जो 2022 की तुलना में 10% अधिक है।

कोलंबिया के ग्रामीण इलाकों में गरीबी, बुनियादी ढांचे की कमी और सरकारी उपस्थिति का अभाव कोका की खेती को बढ़ावा देता है। यह स्थानीय किसानों के लिए एक स्थिर आय का माध्यम है, क्योंकि कोका की फसल दूसरी पारंपरिक फसलों (जैसे कॉफी) की तुलना में ज्यादा लाभकारी और कम मेहनत वाली होती है

खबरें और भी हैं…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *