August 1, 2025

2 children sleeping in their house in Patna burnt alive | पटना AIIMS की नर्स के 2 बच्चों को जलाया: परिवार बोला- हत्या कर के बेड पर जलाई लाशें; विरोध में सड़क जाम, आगजनी – phulwari sharif News

0
comp-4-1_1753965684.gif


पटना AIIMS की नर्स के 2 बच्चों को गुरुवार को जिंदा जला दिया गया। मृतकों की पहचान 14 साल की अंजलि कुमारी और 12 साल के अंशु के रूप में हुई है। घटना के वक्त घर में सिर्फ भाई-बहन थे। बेड पर जली लाशें मिली हैं। घटना जानीपुर थाना क्षेत्र के नगवां गांव की ह

.

बच्चों के पिता ललन गुप्ता ने बताया कि ‘दोपहर 12 से डेढ़ बजे के बीच यह घटना हुई है। किसी ने दोनों की हत्या की है। इसके बाद बेड पर शव जलाए गए हैं।’ ललन गुप्ता चुनाव आयोग में क्लर्क हैं।

बच्चों की लाश मिलने के बाद परिवार गुस्से में हैं। सड़क जाम कर आगजनी की गई है। पुलिस लोगों को समझाने में जुटी है।

घटना के बाद की 3 तस्वीरें देखिए

घटना के बाद घर में पड़ी बच्चों की लाश।

घटना के बाद घर में पड़ी बच्चों की लाश।

घर वालों का आरोप है कि बच्चों की हत्या करने के बाद उन्हें जला दिया गया है।

घर वालों का आरोप है कि बच्चों की हत्या करने के बाद उन्हें जला दिया गया है।

गुस्साए लोगों ने पटना-जानीपुर सड़क को जाम कर दिया और आगजनी की।

गुस्साए लोगों ने पटना-जानीपुर सड़क को जाम कर दिया और आगजनी की।

घटना की सूचना मिलते ही जानीपुर थाना पुलिस और फुलवारी शरीफ के पुलिस अनुमंडल पदाधिकारी दीपक कुमार मौके पर पहुंचे हैं। लोगों को शांत करवाने की कोशिश की जा रही है। आसपास के लोगों से भी पूछताछ की गई है।

हादसे की जानकारी मिलने के बाद जुटी भीड़।

हादसे की जानकारी मिलने के बाद जुटी भीड़।

पुलिस हर पहलू की जांच कर रही है

पुलिस ने तुरंत मामले की छानबीन शुरू कर दी है। हालांकि, कुछ स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया है कि यह दुर्घटना नहीं बल्कि दबंगों ने घर में जानबूझकर आग लगाने का मामला है। इन आरोपों की जांच भी की जा रही है।

पुलिस ने घटनास्थल पर फोरेंसिक साइंस लेबोरेटरी (एफएसएल) की टीम को बुलाया है। एफएसएल टीम आग लगने के कारणों की जांच में जुटी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *