नई दिल्ली46 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

टू-व्हीलर मेकर कंपनी कावासाकी ने आज (21 अप्रैल) अपनी पॉपुलर स्पोर्ट्स बाइक कावासाकी निंजा 650 का अपडेटेड 2025 मॉडल लॉन्च कर दिया है। मोटरसाइकिल में अब OBD2B एमिशन नॉर्म्स के अनुरूप अपडेटेड इंजन दिया गया है।
बाइक में डुअल-चैनल ABS के साथ ट्रेक्शन कंट्रोल सिस्टम मिलता है। इसकी कीमत 7.27 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है। यह ट्रायम्फ डेटोना 660, यामाहा R15 400 और होंडा CBR650R जैसी मोटरसाइकिल्स को टक्कर देती है।
नए अपडेट के साथ बाइक की कीमत में 11,000 रुपए की बढ़ोतरी हुई है। कंपनी इसके 2024 मॉडल के स्टॉक पर 25,000 रुपए की छूट दे रही है।

डिजाइन: लाइम ग्रीन शेड के साथ ट्विन LED हेडलाइट्स
2025 कावासाकी निंजा 650 लाइम ग्रीन शेड के साथ आती है, जिसमें व्हाइट, यलो और ब्लैक जैसे कंट्रास्ट शेड शामिल हैं। बाइक अपनी स्पोर्टी स्टाइलिंग के साथ अलग दिखती है, जिसमें अग्रेसिव स्टाइल वाली ट्विन LED हेडलाइट्स, मस्कुलर फ्यूल टैंक, लेयर्ड फेयरिंग, फेयरिंग माउंटेड ORVMs, अंडरबेली एग्जॉस्ट, फ्लश-फिट विंडशील्ड और अपर काउल शामिल हैं।
इसके अलावा लेटेस्ट बाइक में LED टेललाइट्स, फैंसी एल्युमीनियम स्विंगआर्म, फेयरिंग में लगे हैलोजन टर्न इंडिकेटर्स, पीछे की तरफ स्टेप्ड सीट, थोड़ा सीधा राइडिंग पोस्चर और न्यूट्रल फुटपेग मिलता है।

2025 कावासाकी निंजा 650 : परफॉर्मेंस
मैकेनिकली 2025 कावासाकी निंजा 650 में कोई बदलाव नहीं किया गया है। इसमें 649cc का 4 स्ट्रोक, पैरेलल-ट्विन, DOHC 8 वॉल्व, लिक्विड कूल्ड इंजन दिया गया है, जो 8000rpm पर 68hp की पावर और 6700rpm पर 48.5Nm का टॉर्क जनरेट करता है। ट्रांसमिशन के लिए इंजन को असिस्ट स्लिपर क्लच के साथ 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ ट्यून किया गया है।

कावासाकी निंजा 650 : सस्पेंशन, ब्रेकिंग और फीचर्स
बाइक को एक ट्रेलिस फ्रेम पर डिजाइन किया गया है। कंफर्ट राइडिंग के लिए स्पोर्ट्स बाइक में 41mm हाइड्रोलिक टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स और प्री-लोड एडजस्टेबल रियर मोनोशॉक सस्पेंशन दिए गए हैं। ब्रेकिंग के लिए बाइक के फ्रंट में 300mm के पेटल-टाइप डिस्क के साथ 2 पिस्टन कैलिपर्स ब्रेक यूनिट दी गई है।
वहीं, रियर में 220mm के पेटल-टाइप डिस्क के साथ सिंगल पिस्टन कैलिपर्स ब्रेक यूनिट मिलती है। बाइक में कावासाकी ट्रैक्शन कंट्रोल के साथ डुअल-चैनल ABS मिलता है। फीचर्स की बात करें, मोटरसाइकिल में TFT कलर डिस्प्ले, LED लाइटिंग, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, ट्रैक्शन कंट्रोल, राइडिंग मोड और डुअल-चैनल ABS जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

More Stories
Vivo X200 Ultra With Snapdragon 8 Elite SoC, 200-Megapixel Telephoto Camera Launched: Price, Specifications
Motorola Solutions Launches AI Tool, New Device to Cut Emergency Response Time
FTC Sues Uber Over Billing for Its Uber One Subscription Service