नई दिल्ली43 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

रॉयल एनफील्ड भारत में हंटर 350 का अपडेटेड मॉडल लॉन्च करने जा रही है। कंपनी अपने एंट्री-लेवल मॉडल को नए कलर, मॉडिफाइड रियर सस्पेंशन, LED हेडलैंप और फीचर्स के साथ पेश करेगी।
बाइक को 26 अप्रैल को होने वाले हंटरहुड फेस्टिवल में पेश किया जाएगा। यह एक दिवसीय मोटरसाइकिल लाइफस्टाइल सेलिब्रेशन मुंबई के रिचर्डसन एंड क्रूड्स मॉल और नई दिल्ली के DLF एवेन्यू में होगा।
रॉयल एनफील्ड हंटर 350 पहली बार 2022 में लॉन्च किया गया था। इसके बाद से अब तक इसकी दुनियाभर में 5 लाख से ज्यादा यूनिट्स बिक चुकी हैं। टेस्टिंग के दौरान बाइक हाल ही में नजर आई है।
खबरें और भी हैं…
More Stories
Amazon Great Summer Sale 2025: Best Offers on Budget Smartphones
Ripple Offered to Buy Stablecoin Rival Circle or Up to $5 Billion
Visa Partners Stripe-Owned Bridge to Launch Stablecoin Payment Cards: Details