Indian-American man strangles passenger on flight: VIDEO | भारतीय-अमेरिकी व्यक्ति ने फ्लाइट में पैसेंजर का गला दबाया, VIDEO: हरकतों से परेशान होकर शख्स ने शिकायत की थी, आरोपी का दावा- ध्यान कर रहा था; गिरफ्तार
वॉशिंगटन17 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
30 जून को अमेरिका के फ्रंटियर एयरलाइंस में ये घटना हुई, जो फिलाडेल्फिया से मियामी जा रही थी।
अमेरिका में फ्रंटियर एयरलाइंस की एक फ्लाइट में 30 जून को 21 साल के भारतीय मूल के इशान शर्मा को दूसरे पैसेंजर के साथ मारपीट के आरोप में हिरासत में लिया गया था। ये फ्लाइट फिलाडेल्फिया से मियामी जा रही थी।
घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में शर्मा और केनू इवांस एक-दूसरे से लड़ते दिख रहे हैं, जबकि दूसरे लोग उन्हें रोकने की कोशिश कर रहे हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, यह विवाद उड़ान भरने के कुछ समय बाद हुआ।
इवांस ने मीडिया से कहा- इशान उसकी आगे वाली सीट पर बैठा था और अजीब हरकतें कर रहा था जैसे बार-बार हंसना और बड़बड़ाते हुए किसी को मारने की धमकी दे रहा था, जिससे मुझे परेशानी हो रही थी।
इशान के हरकतों से परेशान होकर इवांस ने केबिन क्रू से मदद के लिए बटन दबाया। जिसके बाद इशान ने गुस्से में आकर लड़ाई शुरू कर दी और इवांस का गला पकड़ लिया। ईशान को मियामी एयरपोर्ट पर उतरते ही हिरासत में ले लिया गया था।
दूसरी ओर अदालत में पेशी के दौरान इशान के वकील ने दावा किया कि वे बस मेडिटेशन कर रहे थे, जिसे पीछे बैठे इवांस ने गलत तरीके से समझा।
अदालत ने इशान पर 500 डॉलर (42 हजार रुपए) का जुर्माना लगाया है, और उसे इवांस से कांटेक्ट करने, उसके स्कूल या घर के पास जाने से रोकने के लिए स्टे-अवे ऑर्डर जारी किया है। पूरी घटना विडियो में देखिए…
—————–
ये खबर भी पढ़ें…
अहमदाबाद प्लेन हादसा, आरोप-एयरलाइन परिजन से वित्तीय जानकारी मांग रही:वकील बोले- 1050 करोड़ बचाना चाह रही; एअर इंडिया ने कहा- दावे गलत और आधारहीन
अहमदाबाद प्लेन क्रैश में जान गंवाने वाले यात्रियों के परिजन को एअर इंडिया मुआवजा देने से बचना चाहती है। यह आरोप 40 से ज्यादा पीड़ित परिवारों का केस लड़ने वाली ब्रिटेन की कानूनी फर्म स्टीवर्ट्स ने लगाए हैं। पूरी खबर पढ़ें…