Mahendergarh Illegal Bangladeshi Citizens deported update | महेंद्रगढ़ से 14 बांग्लादेशी नागरिक डिपोर्ट: अवैध तरीके से रह रहे थे, पुलिस ने अप्रैल में ईंट-भट्ठा कंपनी से पकड़ा था – Narnaul News
ईंट-भट्ठा कंपनी से पकड़े गए 14 बांग्लादेशी नागरिक। जन्हें पुलिस ने वापस भेज दिया है। (यह फोटो अप्रैल 2025 की है, जब इन्हें पकड़ा गया था)
महेंद्रगढ़ पुलिस ने अवैध रूप से रह रहे विदेशी नागरिकों के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई की। जिले में रह रहे 14 बांग्लादेशी नागरिकों की पहचान कर देश से डिपोर्ट किया गया है। ये सभी पिछले कुछ महीनों से बिना वैध दस्तावेजों के यहां रह रहे थे।
.
एसपी पूजा वशिष्ठ ने बताया कि महेंद्रगढ़ पुलिस अवैध रूप से डेरा जमाने वाले बांग्लादेशियों और रोहिंग्याओं के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है। इसी कड़ी में, गुप्त सूचना के आधार पर अप्रैल 2025 में पुलिस ने आकोदा क्षेत्र में स्थित ईंट-भट्ठा पूजा ब्रिक्स कंपनी से इन 14 बांग्लादेशी नागरिकों को पकड़ा था।
एफआरआरओ के माध्यम से भेजा वापस
गिरफ्तारी के बाद, इन व्यक्तियों से भारत में रहने के लिए वैध दस्तावेज जैसे कि पासपोर्ट, वीजा या कोई भी पहचान पत्र मांगा गया, लेकिन वे कोई भी दस्तावेज पेश नहीं कर पाए। इसके बाद, सभी 14 व्यक्तियों को कानूनी प्रक्रिया के तहत एफआरआरओ (विदेश क्षेत्रीय पंजीकरण कार्यालय) के माध्यम से बांग्लादेश वापस भेज दिया गया।
जिले में चला विशेष जांच अभियान
एसपी ने बताया कि जिले में संदिग्धों की पहचान करने के लिए डॉग स्क्वायड और कमांडो की टीम के साथ समय-समय पर विशेष जांच अभियान चलाया जा रहा है। महेंद्रगढ़ पुलिस जिले में अवैध रूप से रह रहे सभी विदेशी नागरिकों के खिलाफ अपनी कार्रवाई जारी रखेगी और भविष्य में भी ऐसे लोगों को डिपार्ट किया जाएगा।