August 1, 2025

Aamir Khan appears on screen with his son Junaid for the first time | पहली बार बेटे जुनैद के साथ स्क्रीन पर दिखें आमिर: बाप-बेटे की जोड़ी ने बनाया ‘अंदाज अपना-अपना’ का पैरोडी, वीडियो में छोटे बेटे आजाद का कैमियो

0
comp-150_1753953820.gif


4 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

आमिर खान की फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ थिएटर में सफलता हासिल करने के बाद अब यूट्यूब पर रिलीज होने जा रही है। ऑडियंस इस फिल्म को 1 अगस्त से सिर्फ 100 रुपए में यूट्यूब पर देख पाएंगे। यूट्यूब रिलीज की अनाउंसमेंट के लिए आमिर ने बेटे जुनैद और आजाद के साथ एक खास वीडियो बनाया है। इसमें वो बेटों के साथ अपनी कल्ट क्लासिकल फिल्म ‘अंदाज अपना अपना’ की मजेदार पैरोडी करते दिख रहे हैं।

दोनों बेटों के साथ स्क्रीन पर पहली बार

आमिर खान ने एक मजेदार ट्विस्ट के साथ ‘सितारे जमीन पर’ की यूट्यूब रिलीज का ऐलान करने वाला प्रोमो जारी किया है। प्रोमो में प्रोड्यूसर-डायरेक्टर राजकुमार संतोषी भी नजर आ रहे हैं। इस प्रोमो में पहली बार आमिर खान और उनके बेटे जुनैद खान को साथ में ऑन-स्क्रीन देखा गया। पिता-बेटे की इस जोड़ी ने ‘अंदाज अपना अपना’ की यादगार झलकियों को दोबारा रचते हुए एक अनोखे और मजेदार अंदाज में फिल्म की रिलीज का ऐलान किया। प्रोमो में आमिर खान के छोटे बेटे आजाद खान की भी झलक देखने को मिलती है।

आमिर जल्द ही जुनैद की फिल्म को प्रोड्यूस करने वाले हैं।

आमिर जल्द ही जुनैद की फिल्म को प्रोड्यूस करने वाले हैं।

फिल्म रिलीज की अनाउंसमेंट वाले इस प्रोमो को फीवर फिल्म्स ने सोचा, बनाया और पूरा तैयार किया है। इसके मजेदार और हल्के-फुल्के अंदाज ने इसे कॉमेडी क्लासिक ‘अंदाज अपना अपना’ को एक बढ़िया और प्यारा सलाम बना दिया है। आमिर खान के साथ काम करने के अनुभव पर फीवर फिल्म्स के डायरेक्टर वैभव बुंधू ने कहा, फीवर फिल्म्स में, एक एड प्रोडक्शन हाउस के तौर पर हमारा मकसद है कि क्रिएटिव एजेंसियों और ब्रांड क्लाइंट्स की तरफ से आने वाली बेहतरीन कहानियों को बेहतरीन तरीके से पेश किया जाए।

इस एड फिल्म को डायरेक्ट करना मेरे लिए सपने के सच होने जैसा था, क्योंकि मुझे लीजेंड आमिर खान के साथ काम करने का मौका मिला, और इसमें ‘अंदाज अपना अपना’ जैसी कल्ट फिल्म का मजेदार रेफरेंस इस्तेमाल करने का भी। जिस प्रोडक्ट को हम इस ऐड फिल्म में पेश कर रहे हैं, वो खुद एक कहानी है।’

ये फिल्म स्पोर्ट्स कॉमेडी होने के साथ डाउन सिंड्रोम जैसे गंभीर मुद्दे पर बात करती है।

ये फिल्म स्पोर्ट्स कॉमेडी होने के साथ डाउन सिंड्रोम जैसे गंभीर मुद्दे पर बात करती है।

आरएस प्रसन्ना के निर्देशन और दिव्य निधि शर्मा की लिखी कहानी पर बनी ‘सितारे जमीन पर’ में आमिर खान, जेनेलिया देशमुख के साथ दस नए चेहरों को लॉन्च किया गया है। आगे आमिर खान सन्नी देओल और प्रीति जिंटा के साथ ‘लाहौर 1947’ और जुनैद खान और साई पल्लवी के साथ ‘एक दिन’ को प्रोड्यूस कर रहे हैं। दोनों फिल्में उनके बैनर आमिर खान प्रोडक्शंस के तहत बन रही हैं।

खबरें और भी हैं…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *