Accident during Jalabhishek in Ausaneshwar temple of Barabanki | बाराबंकी के औसानेश्वर मंदिर में भगदड़, 2 की मौत: जलाभिषेक के दौरान फैला करंट, 29 श्रद्धालु घायल – Barabanki News
सरफ़राज़ वारसी | बाराबंकी5 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
बाराबंकी के औसानेश्वर महादेव मंदिर में सावन के तीसरे सोमवार को भगदड़ मच गई। हादसे में दो श्रद्धालुओं की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 29 लोग घायल हो गए, जिनमें महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं। बताया जा रहा है कि सोमवार तड़के 2 बजे जलाभिषेक के दौरान मंदिर परिसर में अचानक करंट फैलने से यह हादसा हुआ।
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया। सभी घायलों को एंबुलेंस से हैदरगढ़ और त्रिवेदीगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया। कुछ गंभीर घायलों को जिला अस्पताल रेफर किया गया है।
जिलाधिकारी शशांक त्रिपाठी और पुलिस अधीक्षक अर्पित विजयवर्गीय समेत अन्य आला अधिकारी मौके पर पहुंचे। डीएम ने बताया कि कुछ बंदर बिजली के तार पर कूद गए थे, जिससे तार टूटकर मंदिर परिसर के टिन शेड पर गिर गया। इसी कारण करंट फैला और भगदड़ जैसी स्थिति बन गई।
भगदड़ से जुड़ीं तस्वीरें-
बताया जा रहा कि इलाज के दौरान त्रिवेदीगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) पर मुबारकपुरा निवासी प्रशांत (22) और एक अन्य श्रद्धालु की मौत हुई है। त्रिवेदीगंज सीएचसी पर 10 घायलों को लाया गया, जिनमें पांच को हालत गंभीर होने पर रेफर कर दिया गया है।
हादसे की वजह: बंदर के कूदने से बिजली का तार टूटना मौके पर मौजूद कुछ श्रद्धालुओं में चर्चा थी कि एक बंदर के बिजली के तार पर कूद गया, जिससे तार टूटकर मंदिर के टीनशेड से टकरा गया। इसकी वजह से करंट फैल गया और करंट की बात सुनकर भगदड़ मच गई। घटना के बाद सभी घायलों को पुलिस ने अस्पताल पहुंचा दिया। दो घंटे बाद मंदिर के हालात फिर से सामान्य हो गए। श्रद्धालु लाइन में लगकर फिर से जलाभिषेक कर रहे हैं।
खबर लगातार अपडेट की जा रही है…