July 30, 2025

aimim chief asaduddin owaisi vs kiren rijiju Over Minorities | ओवैसी बोले- भारतीय मुस्लिम बंधक, नागरिक नहीं: रिजिजू ने कहा- अल्पसंख्यकों को ज्यादा सुविधाएं, AIMIM चीफ का जवाब- मौलिक अधिकार है, खैरात नहीं

0
s6_1751913986.gif


नई दिल्ली29 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

केंद्रीय अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री किरण रिजिजू और AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी के बीच सोशल मीडिया पर अल्पसंख्यकों को लेकर बहस छिड़ गई। रिजिजू ने X पर लिखा- भारत एकमात्र ऐसा देश है जहां अल्पसंख्यकों को बहुसंख्यकों से ज्यादा सुविधाएं और सुरक्षा मिलती है।

इसके जवाब में ओवैसी ने लिखा- आप (रिजिजू) भारत गणराज्य के मंत्री हैं, कोई सम्राट नहीं। किसी सिंहासन पर नहीं, संविधान के तहत पद पर बैठे हैं। अल्पसंख्यकों के अधिकार खैरात नहीं, मौलिक अधिकार हैं।

ओवैसी ने आगे कहा- भारत के अल्पसंख्यक अब दूसरे दर्जे के नागरिक भी नहीं हैं। हम बंधक हैं। हर दिन हमें पाकिस्तानी, बांग्लादेशी, जिहादी या रोहिंग्या कहकर बुलाया जाना क्या कोई सुविधा है। अगवा कर बांग्लादेश में फेंक दिया जाना क्या संरक्षण है।

इसके बाद रिजिजू ने लिखा- ठीक है, फिर हमारे पड़ोसी देशों से अल्पसंख्यक भारत आना क्यों पसंद करते हैं और हमारे अल्पसंख्यक पलायन क्यों नहीं करते। पीएम मोदी की योजनाएं सभी के लिए हैं। अल्पसंख्यक मामलों की योजनाएं ज्यादा लाभ देते हैं।

ओवैसी की पोस्ट की 4 बड़ी बातें…

  1. वक्फ में गैर-मुस्लिमों की नियुक्ति: क्या मुस्लिम किसी हिंदू ट्रस्ट (हिंदू एंडोमेंट बोर्ड) में शामिल हो सकते हैं? नहीं। फिर वक्फ बोर्ड में गैर-मुस्लिमों को क्यों शामिल किया गया? उन्हें बहुमत तक दे दिया गया।
  2. मुस्लिम छात्रवृत्तियों को रोका: आपने मौलाना आजाद नेशनल फैलोशिप और प्री-मैट्रिक स्कॉलरशिप फंडिंग बंद की। पोस्ट-मैट्रिक और मेरिट-कम-मीन्स स्कॉलरशिप को सीमित कर दिया। क्योंकि इनसे मुस्लिम छात्रों को मदद मिल रही थी।
  3. संवैधानिक अधिकारों की मांग: हम किसी और देश के अल्पसंख्यकों से तुलना नहीं मांग रहे। बहुसंख्यकों से ज्यादा कुछ नहीं मांग रहे। हम बस वही मांग रहे हैं जो संविधान ने हमें वादा किया है- सामाजिक, आर्थिक और राजनीतिक न्याय।
  4. मुस्लिम युवाओं की प्रगति रुकी: भारतीय मुस्लिम अब वह इकलौता समुदाय हैं जिनके बच्चों की हालत उनके माता-पिता या दादा-दादी से भी खराब हो गई है। पीढ़ियों के बीच तरक्की की रफ्तार उलटी हो गई है। भारत की तुलना पाकिस्तान, बांग्लादेश, म्यांमार, नेपाल, श्रीलंका जैसे फेल स्टेट्स से न करें।

ओवैसी ने वक्फ बिल की कॉपी फाड़ी थी

वक्फ संशोधन बिल 2024 लोकसभा में 12 घंटे की चर्चा के बाद 3 अप्रैल को पास हुआ था। 288 सांसदों ने पक्ष में, 232 ने विपक्ष में वोट डाला। अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री किरेन रिजिजू ने इसे पेश किया था। किरेन रिजिजू ने इसे उम्मीद (यूनीफाइड वक्फ मैनेजमेंट इम्पावरमेंट, इफिशिएंसी एंड डेवलपमेंट) नाम दिया।

चर्चा के दौरान AIMIM के सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने कहा था- इस बिल का मकसद मुसलमानों को जलील करना है। मैं गांधी की तरह वक्फ बिल को फाड़ता हूं। बिल फाड़ने के बाद ओवैसी संसद की कार्यवाही छोड़कर चले गए।

—————————-

ये खबर भी पढ़ें…

आज का एक्सप्लेनर:वक्फ कानून में 14 बड़े बदलाव, महिलाओं और गैर-मुस्लिमों की वक्फ बोर्ड में होगी एंट्री; जानें मुस्लिम क्यों हैं नाराज

भारत में रेलवे और रक्षा मंत्रालय के बाद सबसे ज्यादा जमीन वक्फ बोर्ड के पास है। करीब 9.4 लाख एकड़। इतनी जमीन में दिल्ली जैसे 3 शहर बस जाएं। इसी वक्फ बोर्ड से जुड़े एक्ट में बदलाव के लिए केंद्र सरकार आज संसद में बिल पेश करेगी। विपक्ष के नेता और मुसलमानों का एक बड़ा तबका इसके विरोध में हैं। पूरी खबर पढ़ें…

खबरें और भी हैं…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *