July 31, 2025

Amritsar Two Youths Burnt Alive Video Petrol Tanker Tyre Burst Collide Car News Update | पंजाब में जिंदा जले दो युवक, VIDEO: हाईवे पर टायर फटने से बेकाबू हुआ पेट्रोल से भरा टैंकर; टक्कर लगने से कार में आग लगी – Amritsar News

0
ezgif-1d366d548667a8_1753882260.gif


अमृतसर-जालंधर हाईवे पर टक्कर के बाद कार में आग लग गई और दो युवक जिंदा जल गए।

पंजाब के अमृतसर में आज (31 जुलाई) दोपहर पेट्रोल से भरे टैंकर का टायर फट गया, जिससे वह बेकाबू होकर एक कार से टकरा गया। टक्कर इतनी तेज थी कि कार में आग लग गई और उसमें सवार दो युवक जिंदा जल गए। दोनों युवकों की वहीं मौत हो गई।

.

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, टक्कर के बाद कार रेलिंग से टकराई और उसमें भीषण आग लग गई। जब तक लोग कुछ समझ पाते, कार धू-धू कर जलने लगी। हादसे के बाद पेट्रोल टैंकर का ड्राइवर मौके से फरार हो गया।

मौके पर पहुंची पुलिस ने और लोगों ने फायर ब्रिगेड को बुलाया, कुछ ही देर बाद मौके पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने आग पर पूरी तरह काबू पा लिया।

इसके बाद उन्होंने क्रेन की मदद से दोनों मृतकों के शवों को बाहर निकाला। फिलहाल मृतकों की पहचान नहीं हो पाई है।

हादसे के बाद के 5 PHOTOS

सड़क के किनारे खड़ा पेट्रोल से भरा टैंकर, हादसे के बाद इसके कैबिन में भी आग लग गई।

सड़क के किनारे खड़ा पेट्रोल से भरा टैंकर, हादसे के बाद इसके कैबिन में भी आग लग गई।

टैंकर और कार की टक्कर हुई तो आसपास लोग इक्कट्ठे हो गए, हालांकि लोग टैंकर के फटने के डर से दूरी भी बनाए हुए थे।

टैंकर और कार की टक्कर हुई तो आसपास लोग इक्कट्ठे हो गए, हालांकि लोग टैंकर के फटने के डर से दूरी भी बनाए हुए थे।

मौके पर पहुंचे दमकलकर्मी पाइप लेकर टैंकर की तरफ भागते हुए।

मौके पर पहुंचे दमकलकर्मी पाइप लेकर टैंकर की तरफ भागते हुए।

दमकल कर्मी टैंकर में लगी आग को बुझाते हुए।

दमकल कर्मी टैंकर में लगी आग को बुझाते हुए।

घटना के बाद सड़क पर लगा जाम।

घटना के बाद सड़क पर लगा जाम।

टैंकर जालंधर से पेट्रोल लेकर आ रहा था- डीएसपी डीएसपी जंडियाला ने घटना की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि हुंदल पेट्रोल पंप जंडियाला का टैंकर जालंधर से पेट्रोल लेकर आ रहा था। टायर फटने के कारण वह पुल पर खड़ी कार से टकरा गया। इस टक्कर से कार रेलिंग पर चढ़ गई और उसमें आग लग गई। पुलिस के अनुसार हादसे के बाद टैंकर ड्राइवर मौके से फरार हो गया है। कार में सवार दोनों युवक बुरी तरह से झुलस गए और मौके पर ही उनकी मौत हो गई। पेट्रोल का टैंकर भरा हुआ था लेकिन गनीमत रही कि वो नहीं फटा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *