Avdheshanand Giri Maharaj Life lesson. Time is a force that is neither visible nor can we stop it | स्वामी अवधेशानंद जी गिरि के जीवन सूत्र: समय एक ऐसी सत्ता है जो न दिखाई देती है और न ही हम इसे रोक सकते हैं
हरिद्वार16 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
समय एक ऐसी सत्ता है जो न दिखाई देती है और न ही हम इसे रोक सकते हैं। इसकी गति निरंतर बनी रहती है। समय हमारे जीवन को प्रभावित करने की क्षमता रखता है। प्रत्येक क्षण हमारे हाथों में एक अमूल्य अवसर की तरह आता है। अगर हम इन अवसरों को ठीक ढंग से नहीं पहचानते हैं तो हमारा जीवन गलत दिशा में जा सकता है। अवसरों को पहचानने से हम नई ऊंचाइयों तक पहुंच सकते हैं।
आज जूनापीठाधीश्वर आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी अवधेशानंद जी गिरि के जीवन सूत्र में जानिए समय का सही इस्तेमाल कैसे कर सकते हैं?
आज का जीवन सूत्र जानने के लिए ऊपर फोटो पर क्लिक करें।