Bill for 500% tariff on trade with Russia pending in US Parliament, supported by 85 out of 100 senators Dainik Bhaskar World Updates | वर्ल्ड अपडेट्स: इमरान खान की पार्टी के 166 सदस्यों को 10 साल जेल, 2 साल पहले ISI बिल्डिंग पर हमले का मामला
- Hindi News
- International
- Bill For 500% Tariff On Trade With Russia Pending In US Parliament, Supported By 85 Out Of 100 Senators Dainik Bhaskar World Updates
5 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
पाकिस्तान की एक अदालत ने गुरुवार को पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पार्टी, पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) के 166 नेताओं और कार्यकर्ताओं को 10-10 साल की जेल की सजा सुनाई।
यह सजा 9 मई, 2023 को पंजाब प्रांत में ISI बिल्डिंग और अन्य सैन्य ठिकानों पर हमले के मामले में दी गई है। सजा पाने वालों में नेशनल असेंबली और सीनेट में विपक्ष के नेता और कई सांसद शामिल हैं।
यह फैसला उस समय आया है जब PTI 5 अगस्त से पूरे देश में “इमरान खान को रिहा करो” आंदोलन शुरू करने की तैयारी कर रही थी। PTI ने फैसलाबाद की आतंकवाद निरोधी अदालत (ATC) के इस फैसले की कड़ी निंदा की है।
पार्टी का कहना है कि यह फैसला उनके सांसदों को संसद से अयोग्य घोषित करने और शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन को रोकने की साजिश का हिस्सा है।
9 मई, 2023 को इमरान खान की गिरफ्तारी के विरोध में PTI कार्यकर्ताओं ने फैसलाबाद में ISI बिल्डिंग, लाहौर में जिन्ना हाउस (कोर कमांडर हाउस), मियांवाली एयरबेस और रावलपिंडी में सेना मुख्यालय (GHQ) सहित कई सैन्य ठिकानों पर हमला किया था।
फैसलाबाद की ATC ने ISI बिल्डिंग हमले के मामले में 185 में से 108 लोगों को दोषी ठहराया और 77 को बरी कर दिया। एक अन्य मामले में, फैसलाबाद के एक पुलिस स्टेशन पर हमले के लिए 58 लोगों को 10 साल की सजा दी गई।
अंतरराष्ट्रीय मामलों से जुड़ी यह खबर भी पढ़ें…
अमेरिका में न्यूयॉर्क टाइम्स के ऑफिस पर हमला, फिलिस्तीन समर्थकों पर आरोप
न्यूयॉर्क में गुरुवार को न्यूयॉर्क टाइम्स (NYT) के मैनहट्टन स्थित मुख्यालय पर तोड़फोड़ की गई। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर वायरल हुए वीडियो में इमारत पर “NYT lies, Gaza dies” (NYT झूठ बोलता है, गाजा मरता है) लिखा दिखाई दे रहा है।
इसके साथ ही लाल रंग से दीवारों को पोता गया। पास ही एक कॉफी शॉप का लोगो भी रंग से खराब कर दिया गया।
लोकल लोगों के मुताबिक- यह तोड़फोड़ फिलिस्तीन समर्थक कार्यकर्ताओं ने की। यह घटना NYT की एक हालिया खबर के जवाब में हुई, जिसमें गाजा में अकाल के हालात के बारे में बताया गया था।
25 जुलाई को NYT ने अपनी पहली पेज पर गाजा में अकाल को लेकर एक खबर छापी थी। खबर के साथ मोहम्मद जकारिया अल-मुतावक नाम के बच्चे की तस्वीर थी, जो गंभीर बीमारी से पीड़ित दिख रहा था।
हालांकि, NYT ने यह नहीं बताया कि बच्चे की हालत का अकाल से कोई संबंध नहीं था, बल्कि यह उसकी पहले से मौजूद बीमारी की वजह थी। इस तस्वीर को गलत संदर्भ में छापने की वजह से लोगों ने NYT की आलोचना की थी।
बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया आम चुनाव लड़ेंगी
बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (BNP) की अध्यक्ष और पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया आगामी आम चुनाव में हिस्सा लेंगी। यह ऐलान बुधवार को पार्टी के उपाध्यक्ष अब्दुल अवल मिंटू ने किया।
79 साल की खालिदा जिया की सेहत अब ठीक है और वे फेनी क्षेत्र से चुनाव लड़ेंगी। मिंटू ने कहा- खालिदा जिया अच्छी स्थिति में हैं और वे फेनी से चुनाव जीतेंगी।”
मिंटू ने लंदन में रह रहे खालिदा जिया के बेटे और BNP के कार्यकारी अध्यक्ष तारिक रहमान से अपनी बातचीत का जिक्र करते हुए बताया कि चुनाव फरवरी के पहले हफ्ते में हो सकता है।
उन्होंने कहा- देश की मौजूदा हालात को देखते हुए, यह चुनाव फरवरी से पहले भी हो सकता है। सुप्रीम कोर्ट में केयरटेकर सरकार को लेकर एक मामला लंबित है। अगर केयरटेकर सरकार बनती है, तो 90 दिनों के भीतर चुनाव कराना होगा।
लिथुआनिया के PM ने इस्तीफा दिया, चूहे मारने की दवा के घोटाले में शामिल थे
लिथुआनिया के प्रधानमंत्री गिंटौटस पलुक्कास ने गुरुवार को पद से इस्तीफा दे दिया। उन पर भ्रष्टाचार के आरोप हैं। राष्ट्रपति गिटानस नौसदा ने इसकी पुष्टि की है।
गिंटौटस पलुक्कास सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी के नेता हैं और उन्होंने पिछले साल अक्टूबर में हुए चुनावों के बाद बने तीन दलों के गठबंधन के तहत प्रधानमंत्री पद संभाला था। अब माना जा रहा है कि पूरी कैबिनेट भंग हो सकती है।
पलुक्कास बीते कुछ समय से मीडिया और सरकारी एजेंसियों की जांचों के घेरे में थे। इस महीने खुलासा हुआ कि पलुक्कास ने 2012 के एक विवादित मामले से जुड़ा जुर्माना नहीं चुकाया था।
इस मामले को ‘रैट प्वाइजन स्कैंडल’ नाम से जाना जाता है। तब वे शहर के मेयर थे। उस समय सिटी एडमिनिस्ट्रेशन ने शहर की चूहा मारने (रैट कंट्रोल) की सेवाओं के लिए एक टेंडर प्रक्रिया शुरू की थी।
उन पर आरोप लगा कि उन्होंने जानबूझकर ऐसी कंपनी को ठेका दे दिया गया, जिसकी बोली सबसे महंगी थी।
बाद में यह मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंचा। कोर्ट ने उन्हे दोषी पाया और फैसला दिया कि उन्होंने अपने पद का इस्तेमाल निजी कंपनियों को लाभ पहुंचाने के लिए किया। इसके बाद कोर्ट ने पलुक्कास पर 16,500 यूरो का जुर्माना लगाया। हालांकि उन्होंने यह जुर्माना कभी नहीं चुकाया। इस खुलासे से उनकी छवि को नुकसान पहुंचा।
जापान और साउथ कोरिया में रिकॉर्ड तोड़ गर्मी, कई लोग हॉस्पिटल में एडमिट
जापान और दक्षिण कोरिया में भीषण गर्मी की वजह से कई लोगों को हॉस्पिटल में एडमिट किया गया है। दक्षिण कोरिया में जुलाई में लगातार 22 दिनों तक रात का तापमान 25 डिग्री सेल्सियस से ऊपर रहा। इसे ‘ट्रॉपिकल नाइट्स’ कहा जाता है और यह 1907 के बाद सबसे लंबा रिकॉर्ड है।
बुधवार को सियोल में रात का तापमान 29.3 डिग्री रहा, जो जुलाई की सबसे गर्म रात थी। मौसम विभाग का कहना है कि गुरुवार को यह रिकॉर्ड फिर टूट सकता है।
जापान में भी हालात गंभीर हैं। बुधवार को ह्योगो प्रांत के तांबा में तापमान 41.2 डिग्री पहुंच गया, जो अब तक का सबसे गर्म दिन है। इससे पहले 2018 और 2020 में 41.1 डिग्री का रिकॉर्ड था।
जापान के मौसम विभाग ने बताया कि देश के 914 में से 271 जगहों पर तापमान 35 डिग्री से ज्यादा था। दोनों देशों में गर्मी की वजह से हीटस्ट्रोक का खतरा बढ़ गया है।
दक्षिण कोरिया में इस साल अब तक 13 लोगों की मौत गर्मी से जुड़ी बीमारियों की वजह से हो चुकी है, जो पिछले साल के मुकाबले तीन गुना ज्यादा है। जापान में भी अस्पतालों में हीटस्ट्रोक के मरीजों की संख्या बढ़ रही है।
कैलिफोर्निया में अमेरिकी नौसेना का F-35 विमान क्रैश; पायलट ने इजेक्ट कर जान बचाई
अमेरिकी नौसेना का एक F-35C फाइटर जेट बुधवार शाम को कैलिफोर्निया के नेवल एयर स्टेशन लेमूर के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया। पायलट ने समय रहते इजेक्शन कर जान बचाई। दुर्घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी गई है।
घटना स्थानीय समयानुसार शाम 6:30 बजे के करीब हुई। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में दुर्घटनास्थल से काले धुएं और आग की लपटें उठती दिखीं। यह इलाका फ्रेस्नो शहर से करीब 64 किलोमीटर दक्षिण-पश्चिम में है और पूरी तरह खुला फार्मलैंड है।
फ्रेस्नो काउंटी शेरिफ ऑफिस ने बताया कि स्थानीय EMS क्रू और Cal Fire की टीम मौके पर पहुंची और पायलट को प्राथमिक चिकित्सा दी गई।
विमान VF-125 रफ राइडर्स स्क्वाड्रन का हिस्सा था। यह पायलटों की ट्रेनिंग के लिए जाना जाता है। यह यूनिट F-35C वर्जन को ऑपरेट करती है, जो यूएस नेवी के एयरक्राफ्ट कैरियर के लिए डिजाइन किया गया है।
इस हाई-टेक जेट की कीमत लगभग 800 करोड़ रुपये है। ये इस साल का दूसरा F-35 क्रैश है। इससे पहले जनवरी में अलास्का के एक एयरबेस पर भी ऐसा ही हादसा हुआ था जिसमें पायलट सुरक्षित बच निकला था।
F-35 अमेरिकी सैन्य बेड़े का पांचवीं पीढ़ी का स्टील्थ फाइटर जेट है। इसे लॉकहीड मार्टिन ने तैयार किया है।
ट्रम्प ने ब्राजील पर 50% टैरिफ लगाया, कहा- बोल्सोनारो पर हो रहे अत्याचार की वजह से एक्शन लिया
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने ब्राजील पर 50% टैरिफ लगाने का ऐलान किया है। यह फैसला उन्होंने ब्राजील की राजनीति में चल रहे विवादों के चलते लिया है।
ट्रम्प ने कहा कि ब्राजील में पूर्व राष्ट्रपति जेयर बोल्सोनारो के खिलाफ जो कार्रवाई हो रही है, वो एक ‘विच हंट’ यानी राजनीतिक बदले की कार्रवाई है। इसी वजह से उन्होंने ब्राजील की अर्थव्यवस्था पर दबाव डालने के लिए टैरिफ बढ़ाने का फैसला किया।
हालांकि, कुछ जरूरी चीजों को इस टैरिफ से बाहर रखा गया है। जैसे कि विमान और उनके पार्ट्स, एल्यूमीनियम, उर्वरक, लकड़ी, ऊर्जा उत्पाद और संतरे का जूस। इन पर सिर्फ 10% का पहले से तय टैरिफ ही लागू रहेगा। ट्रम्प ने ब्राजील पर 10% टैरिफ लगा रखा था, अब इसमें 40% और जोड़ दिया गया है।
ब्राजील पर यह नया टैरिफ आदेश 6 अगस्त से लागू होगा। पहले ट्रम्प ने इसे 1 अगस्त से लागू करने की बात कही थी, लेकिन अब तारीख बदल दी गई है।
माल्टा भी फिलिस्तीन को स्वतंत्र देश के तौर पर मान्यता देगा, 6 दिन में 4 देशों ने यह ऐलान किया
माल्टा ने भी फिलिस्तीन को अलग देश के तौर पर मान्यता देने की घोषणा की है। माल्टा के विदेश मंत्रालय के अधिकारी क्रिस्टोफर कटजार ने संयुक्त राष्ट्र महासभा की बैठक में इसका ऐलान किया।
कटजार ने कहा कि माल्टा पहले से ही फिलिस्तीनी लोगों के आत्म निर्णय के अधिकार का समर्थन करता है। अब वक्त आ गया है कि दो-देशों वाले समाधान को सिर्फ विचारों में नहीं, बल्कि जमीन पर उतारा जाए।
उन्होंने बताया कि माल्टा सितंबर में होने वाली संयुक्त राष्ट्र की बैठक में फिलिस्तीन को एक देश के रूप में मान्यता देने की औपचारिक घोषणा करेगा।
इससे पहले फ्रांस ने 24 जुलाई को फिलिस्तीन को मान्यता देने की घोषणा की थी। उसके बाद ब्रिटेन और कनाडा भी यह ऐलान कर चुके हैं।
रूस से ट्रेड करने पर 500% टैरिफ का बिल अमेरिकी संसद में लंबित, 100 में से 85 सीनेटरों का समर्थन
रूस से व्यापार करने वाले देशों पर 500% टैरिफ के प्रस्ताव वाला बिल अमेरिकी संसद में लंबित है। यह बिल रिपब्लिकन सांसद लिंडसे ग्राहम और डेमोक्रेटिक सांसद रिचर्ड ब्लूमेंथल बिल लाए हैं। इसे 100 में से 85 सीनेटरों का समर्थन है।
बिल पर सितंबर या अक्टूबर में वोटिंग होगी। रिपब्लिकन और डेमोक्रेटिक सीनेटर रूस के साथ ट्रेड करने वाले देशों पर कड़े प्रतिबंधों के पक्षधर हैं। इसे सेकेंडरी टैरिफ का नाम दिया जा रहा है। यानी टैरिफ के अतिरिक्त दंडात्मक रूप से टैरिफ लगाया जाना प्रस्तावित है।
भारत-अमेरिका में 6 महीने बाद भी ट्रेड डील क्यों नहीं:भारत मांसाहारी गाय का दूध लेने को तैयार नहीं
भारत और अमेरिका के बीच फरवरी में ट्रेड डील पर बातचीत शुरू हुई थी। यानी 6 महीने हो चुके हैं, लेकिन दोनों देश अभी तक किसी भी नतीजे पर नहीं पहुंच पाए हैं।
अमेरिका, भारत के एग्री और डेयरी सेक्टर में एंट्री चाहता है, लेकिन भारत इसके लिए तैयार नहीं है। इसके पीछे किसानों के हित के अलावा धार्मिक वजहें भी हैं। इसके अलावा भारत अपने छोटे और मंझोले उद्योगों (MSME) को लेकर ज्यादा सावधानी बरत रहा है। यहां पढ़ें पूरी खबर…
अमेरिका ने पाकिस्तान से ऑयल डील की:तेल खोजने और निकालने में मदद करेगा
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने पाकिस्तान के साथ ऑयल डील होने का ऐलान किया है। इसके तहत पाकिस्तान के तेल भंडारों का विकास करेंगे। साथ ही उन्होंने दावा किया कि पाकिस्तान भविष्य में भारत को तेल बेच सकता है।
बुधवार को सोशल मीडिया पोस्ट करते हुए ट्रम्प ने लिखा कि हमने पाकिस्तान के साथ एक डील फाइनल की है, जिसमें अमेरिका और पाकिस्तान मिलकर वहां के विशाल तेल भंडारों का विकास करेंगे। एक तेल कंपनी को इस साझेदारी के लिए चुना जाएगा। शायद एक दिन वे भारत को भी तेल बेचें। यहां पढ़ें पूरी खबर…
रूस में लगातार दूसरे दिन भूकंप आया, 6.5 तीव्रता:कल कामचटका द्वीप पर 8.8 तीव्रता से धरती कांपी थी
रूस में लगातार दूसरे दिन भूंकप आया है। रूस के पूर्वी इलाके में मौजूद कुरिल आईलैंड्स पर गुरुवार सुबह आए इस भूकंप की तीव्रता 6.5 थी।
नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी (NCS) के मुताबिक, यह भूकंप भारतीय समयानुसार सुबह 10:57 पर दर्ज हुआ। इसकी गहराई महज 10 किलोमीटर थी। यहां पढ़ें पूरी खबर…
फ्रांस-ब्रिटेन के बाद कनाडा भी फिलिस्तीन को मान्यता देगा:प्रधानमंत्री कार्नी ने ऐलान किया
कनाडा भी फ्रांस और ब्रिटेन की तरह फिलिस्तीन को एक स्वतंत्र और संप्रभु राष्ट्र के तौर में मान्यता देगा। प्रधानमंत्री मार्क कार्नी ने बुधवार को इसका ऐलान किया।
यह मान्यता औपचारिक रूप से सितंबर 2025 में होने वाली संयुक्त राष्ट्र महासभा (UNGA) के दौरान दी जाएगी। यहां पढ़ें पूरी खबर…
6 भारतीय कंपनियों पर ट्रम्प ने बैन लगाया:कहा- ईरान से चोरी-छिपे कारोबार किया
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने बुधवार देर रात ईरान से प्रतिबंधित रसायन और पेट्रोकेमिकल उत्पादों की खरीद करने वाली 24 कंपनियों पर प्रतिबंध लगा दिया। इनमें 6 भारतीय कंपनियां भी हैं।
इसके अलावा चीन की 7, UAE की 6, हॉन्गकॉन्ग की 3, तुर्किये और रूस की 1-1 कंपनी शामिल हैं। अमेरिकी विदेश मंत्रालय ने इन प्रतिबंधों की घोषणा की। यहां पढ़ें पूरी खबर…
ऑस्ट्रेलिया में यूट्यूब अकाउंट के लिए 16 साल उम्र जरूरी:10 दिसंबर से लागू होगा नियम
ऑस्ट्रेलिया में 16 साल से कम उम्र के बच्चे 10 दिसंबर से यूट्यूब पर अकाउंट नहीं बना पाएंगे। हालांकि, ये यूट्यूब का इस्तेमाल कर सकेंगे यानी यूट्यूब पर वीडियो देख सकेंगे।
ऑस्ट्रेलिया के संचार मंत्री अनीका वेल्स ने बुधवार को यह जानकारी दी। पिछले साल नवंबर में ऑस्ट्रेलिया ने 16 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए सोशल मीडिया बैन करने का बिल संसद से पास किया था। यहां पढ़ें पूरी खबर…
भारत पर 25% टैरिफ लगाने की एक वजह BRICS भी:ट्रम्प बोले- यह अमेरिका विरोधी देशों का ग्रुप और इंडिया इसका मेंबर
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने भारत पर 25% टैरिफ लगाने के पीछे BRICS को भी एक वजह बताया। उन्होंने बुधवार को व्हाइट हाउस में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह बात कही।
भारत से ट्रेड डील के सवाल पर ट्रम्प ने कहा- हम अभी बातचीत कर रहे हैं। इसमें BRICS का भी मसला है। यह अमेरिका विरोधी देशों का ग्रुप है और भारत उसका मेंबर है। यहां पढ़ें पूरी खबर…