October 8, 2025

Bollywood actor and MP Kangana Ranaut defamation case hearing Punjab and Haryana High Court update | कंगना रनोट को हाईकोर्ट से झटका: मानहानि का केस खारिज करने से इनकार किया; किसान आंदोलन पर विवादित बयान दिया था – Punjab News

0
untitled_1754031869.jpg


हिमाचल प्रदेश की सांसद और अभिनेत्री कंगना रनोट को पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट से झटका लगा है। अदालत ने उनकी मानहानि की शिकायत रद्द करने संबंधी याचिका खारिज कर दी है।

.

यह मामला 2021 का है, जब किसान आंदोलन चल रहा था। उस दौरान कंगना ने बठिंडा के गांव बहादुरगढ़ जंडिया की रहने वाली 87 वर्षीय बुजुर्ग महिला किसान महिंदर कौर को 100-100 रुपए लेकर धरने में शामिल होने वाली महिला बताते हुए ट्वीट किया था। इसके खिलाफ महिंदर कौर ने कोर्ट में केस दर्ज करवाया था।

कंगना का कहना था कि उन्होंने केवल एक वकील की पोस्ट को रिपोस्ट किया था। हालांकि, अभी तक हाईकोर्ट का विस्तृत आदेश नहीं आया है। साफ है कि अब इस मामले की सुनवाई बठिंडा की अदालत में होगी। हांलाकि, कंगना के पास सुप्रीम कोर्ट जाने का विकल्प रहेगा।

ये है कंगना का वो ट्वीट जिसके कारण विवाद शुरू हुआ।

ये है कंगना का वो ट्वीट जिसके कारण विवाद शुरू हुआ।

13 महीने चली थी सुनवाई महिंदर कौर ने कंगना के ट्वीट के बाद 4 जनवरी 2021 को मानहानि का केस दायर किया था। करीब 13 महीने सुनवाई चली, जिसके बाद बठिंडा की अदालत ने कंगना को समन जारी करते हुए पेश होने का आदेश दिया था। इसके बाद कंगना ने पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट में राहत की याचिका दायर की थी, जिसे अब खारिज कर दिया गया है। हम इस खबर को लगातार अपडेट कर रहे हैं…..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *