August 2, 2025

China Floods and Landslides Kill 34, Over 80,000 Evacuated in Beijing | चीन में भारी बारिश, बाढ़ से 34 की मौत: राजधानी बीजिंग में 30 लोग मारे गए, 80 हजार लोगों को सुरक्षित जगहों पर पहुंचाया गया

0
untitled-design-2025-07-29t070242779_1753752709.png


बीजिंग4 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

चीन की राजधानी बीजिंग और आसपास के इलाकों में भारी बारिश और बाढ़ से अब तक 34 लोगों की मौत हो चुकी है।

सरकारी टीवी चैनल सीसीटीवी के मुताबिक बीजिंग के मियुन जिले में 28 और यानछिंग जिले में 2 लोगों की जान गई है। ये दोनों इलाके शहर के बाहरी हिस्सों में स्थित हैं।

बाढ़ के चलते बीजिंग से 80 हजार से ज्यादा लोगों को निकाला गया है। इनमें से करीब 17 हजार मियुन जिले से हैं। लगातार बारिश की वजह से बीजिंग के कुछ हिस्सों में मंगलवार सुबह तक 30 सेंटीमीटर तक पानी गिरने की संभावना जताई गई थी।

बीजिंग से लगे हपेई प्रांत के लुआनपिंग काउंटी में सोमवार को भूस्खलन हुआ। इसमें 4 लोगों की मौत हुई और 8 लोग लापता हैं। स्थानीय लोगों ने बताया कि इलाके में नेटवर्क बंद है और संपर्क साधना मुश्किल हो गया है।

चीन में बाढ़ की तस्वीरें…

बीजिंग के हुआइरोउ जिले में बाढ़ की वजह से एक पुल ढह गया है।

बीजिंग के हुआइरोउ जिले में बाढ़ की वजह से एक पुल ढह गया है।

बचावकर्मी बाढ़ग्रस्त इलाकों से लोगों को बुलडोजर के सहारे बाहर निकाल रहे हैं।

बचावकर्मी बाढ़ग्रस्त इलाकों से लोगों को बुलडोजर के सहारे बाहर निकाल रहे हैं।

उत्तरी शांक्सी प्रांत के लिनफेन शहर में उफनते हुकोउ झरने का नजारा।

उत्तरी शांक्सी प्रांत के लिनफेन शहर में उफनते हुकोउ झरने का नजारा।

बीजिंग में दर्जनों सड़कें बंद कर क्षतिग्रस्त हो गई हैं। यह तस्वीर मियुन जिले में उफनती नदी के पास एक सड़क की है

बीजिंग में दर्जनों सड़कें बंद कर क्षतिग्रस्त हो गई हैं। यह तस्वीर मियुन जिले में उफनती नदी के पास एक सड़क की है

बीजिंग में हाई अलर्ट, स्कूल और निर्माण कार्य बंद

बीजिंग प्रशासन ने सोमवार रात 8 बजे टॉप लेवल इमरजेंसी रिस्पॉन्स जारी किया। इसके तहत सभी स्कूलों को बंद कर दिया गया है। निर्माण कार्य और बाहरी गतिविधियों पर भी रोक लगा दी गई है।

चीन सरकार ने हपेई प्रांत को 50 मिलियन युआन की इमरजेंसी सहायता भेजी है। साथ ही चेंगदे, बाओडिंग और झांगजियाकौ जैसे प्रभावित शहरों में राहत कार्यों के लिए केंद्रीय टीमें रवाना की गई हैं।

इससे पहले मियुन जिले के एक प्रमुख जलाशय का जलस्तर 1959 में इसके बनने के बाद से सबसे ऊंचे स्तर पर पहुंच गया था। इसके बाद प्रशासन ने इससे पानी छोड़ने का फैसला किया। निचले इलाकों में नदी किनारे रहने वालों को सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं।

शी जिनपिंग ने पूरी ताकत से बचाव अभियान का आदेश दिया

चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने बाढ़ में लापता लोगों की पूरी ताकत के साथ तलाश और बचाव अभियान चलाने के लिए कहा है।

राष्ट्रपति शी ने कहा,

QuoteImage

जो लोग लापता हैं या फंसे हुए हैं, उन्हें बचाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी जाए। प्रभावित इलाकों से लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जाए और जानमाल के नुकसान को कम से कम करने के हरसंभव प्रयास किए जाएं।

QuoteImage

शी ने स्थानीय प्रशासन को चेतावनी दी कि वे नियंत्रण उपायों को लागू करें और सबसे बुरे और चरम हालात के लिए भी तैयार रहें।

खबरें और भी हैं…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *