DK Shivakumar Viral Video; RSS BJP | Karnataka CM Controversy | डीके शिवकुमार ने विधानसभा में गाया नमस्ते सदा वत्सले मातृभूमे: VIDEO वायरल; लोग बोले- सिद्धारमैया को सीधी चेतावनी, कभी भी BJP जॉइन कर लेंगे
बेंगलुरु22 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
शिवकुमार पहले भी बता चुके हैं कि वह बेंगलुरु के राजाजी नगर इलाके में स्कूल स्टूडेंट के तौर पर RSS की शाखाओं में जाते थे।
कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने गुरुवार को विधानसभा के अंदर RSS एंथम की 2 लाइनें गाकर सबको चौंका दिया। यह तब हुआ जब विधानसभा में भाजपा विधायक आर अशोक ने शिवकुमार की ओर इशारा करते हुए जोर देकर कहा कि कर्नाटक सरकार को आरसीबी भगदड़ की जिम्मेदारी लेनी चाहिए।
इस पर डिप्टी सीएम शिवकुमार ने कहा कि उन्हें भाजपा की चालों के बारे में सब पता है। फिर उन्होंने भाजपा विधायक के साथ बहस के दौरान RSS एंथम की कुछ लाइन पढ़ीं।
वीडियो सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर लोग अटकलें लगा रहे हैं कि शिवकुमार जल्द ही BJP जॉइन कर सकते हैं। यह CM सिद्धारमैया के लिए सीधी चेतावनी है।
कर्नाटक विधानसभा में मानसून सत्र का आज आखिरी दिन है। CM सिद्धारमैया आज विधानसभा में 4 जून को चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर हुई भगदड़ को लेकर भाजपा के सवालों का जवाब देंगे।
विपक्षी भाजपा ने कुछ दिन पहले विधानसभा में यह मुद्दा उठाया था और मांग की थी कि मुख्यमंत्री माफी मांगें और अपने पद से इस्तीफा दें। इस भगदड़ में जिसमें 11 लोगों की मौत हो गई थी।