girl who met rahul gandhi in gaya alleged police for beating her in patna | राहुल गांधी से मिलने वाली रिया के साथ मारपीट: कहा- पुलिस ने घर में घुसकर प्रेग्नेंट महिलाओं को पीटा; पुलिस बोली- आरोपी को खोजने गए थे – Patna News
पैड गर्ल के नाम से मशहूर रिया पासवान, जिससे राहुल गांधी ने बिहार आने पर मुलाकात की थी। उसने पुलिस पर मारपीट करने का आरोप लगाया है।
.
रिया ने कहा,’मंगलवार रात 2 बजे पुलिस घर में घुसी थी। करीब आठ लोग थे उसमें से एक बिना वर्दी के थे और सभी पुरुष में सिर्फ एक महिला थी’।
‘पुलिस ने घर में घुसकर हमारे साथ मारपीट की, तोड़ फोड किया, प्रेग्नेंट महिलाओं को मारा, मुझे कपड़ा फाड़कर मारा गया, घर से मेरे भाई को घसीटकर ले गए’।
‘उन्होंने हमारे पड़ोसी को भी धमकाया कि कोई भी वीडियो बनाएगा तो जेल भेज देंगे, इसलिए किसी ने हमारी मदद नहीं की’।
रिया पासवान।
सीसीटीवी लगवाने के लिए डीएम को आवेदन लिखा था
रिया पासवान ने कहा कि मैं समाज सेवा करती हूं। कमला नेहरू नगर में स्लम एरिया में रहती हूं, वहां खुलेआम सूखा नशा चलता है, बच्चा चोरी, बलात्कार भी होता है। मैं महिलाओं के लिए आवाज उठाती हूं। इस कारण मुझे धमकी भी मिलती है।
इसे लेकर मैंने चार दिन पहले एसपी दीक्षा को आवेदन दिया था। मैंने सीसीटीवी लगवाने के लिए डीएम को आवेदन लिखा था। इससे लोकल थाना नाराज हो गया है, क्योंकि कैमरा लगने पर अब वह पैसा उगाही नहीं कर पाएंगे।
पुलिस को मिली थी अपराधी की लीड
DSP लॉ एंड ऑर्डर कृष्ण मुरारी ने कहा कि दानापुर पुलिस को उनके घर किसी अपराधी की लीड मिली थी। पुलिस ने स्थानीय कोतवाली थाना की पुलिस से भी सहयोग लिया। पुलिस जब उनके घर पहुंची तो ये लोग दरवाजा नहीं खोल रहे थे, फिर दरवाजा खुलवाया गया, जिसके बाद मालूम पड़ा कि जो अपराधी है, वो मर चुका है। इसको लेकर उन लोग ने हंगामा किया था बाकी किसी तरह की कोई बात नहीं है।
कोतवाली थानाध्यक्ष राजन कुमार ने कहा,’दानापुर की पुलिस कमला नेहरू नगर एक अपहरण के अभियुक्त की गिरफ्तारी करने कोतवाली पुलिस के साथ गई थी, लेकिन वहां अभियुक्त के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई। पुलिस के साथ गाली गलौज और बदसलूकी की गई। दानापुर थाना के पुलिस पदाधिकारी ब्रजेश कुमार ने विरोध करने वाले के खिलाफ लिखित आवेदन दिया है’।
गया जी में राहुल गांधी से की थी मुलाकात
गया जी में कांग्रेस नेता राहुल गांधी के नारी शक्ति संवाद के दौरान रिया ने उनसे मुलाकात की थी। रिया ने उनके सामने खुलकर अपनी सोच साझा की थी।
उन्होंने राहुल गांधी के सामने इच्छा जाहिर की थी कि वह भी शादी नहीं करना चाहती है और राजनीति में आना चाहती है। शादी नहीं करने के पीछे मकसद यही है कि यदि शादी कर लेंगे तो फिर अपने परिवार और अपने बच्चों के बीच सिमट कर रह जाएंगे, और यदि शादी नहीं करेंगे तो फिर समाज के लिए काम कर सकेंगे।
गया जी में कांग्रेस नेता राहुल गांधी से बात करती रिया।
तीन साल पहले आईएएस से पैड पर पूछा था सवाल
रिया तीन साल पहले उस समय सुर्खियों में आईं जब एक सरकारी कार्यक्रम में उन्होंने स्कूलों में पढ़ने वाली छात्राओं को फ्री सैनिटरी नैपकिन देने की मांग उठाई थी।
दरअसल, पटना में ‘सशक्त बेटी, समृद्ध बिहार’ कार्यक्रम का आयोजन हुआ था, जिसमें रिया ने तत्कालीन महिला विकास निगम की एमडी, आईएएस हरजोत कौर बम्हरा से पैड पर सवाल पूछा था और उन्होंने इसपर एक विवादित बयान दे दिया था। तब से रिया को लोग ‘पैड गर्ल’ के नाम से जानते हैं।