August 1, 2025

Indian-origin British economist Meghnad Desai passed away, was a member of the House of Lords | वर्ल्ड अपडेट्स: भारतीय मूल के ब्रिटिश अर्थशास्त्री मेघनाद देसाई का निधन, हाउस ऑफ लॉर्ड्स के सदस्य थे

0
world-updates-left_1753828421.png


  • Hindi News
  • International
  • Indian origin British Economist Meghnad Desai Passed Away, Was A Member Of The House Of Lords

41 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

भारतीय मूल के ब्रिटिश अर्थशास्त्री और हाउस ऑफ लॉर्ड्स के सदस्य लॉर्ड मेघनाद देसाई (85) का मंगलवार को निधन हो गया। परिवार से जुड़े सूत्रों के मुताबिक उन्होंने गुरुग्राम के एक अस्पताल में अंतिम सांस ली।

उन्होंने 1965 से 2003 तक लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स में अर्थशास्त्र पढ़ाया। वे 1971 में लेबर पार्टी से जुड़े और जून 1991 में हाउस ऑफ लॉर्ड्स के सदस्य बनाए गए। गुजरात में जन्मे देसाई भारत और ब्रिटेन के रिश्तों को मजबूत करने में अहम भूमिका निभाते रहे।

इनके प्रयासों के चलते लंदन के पार्लियामेंट स्क्वॉयर में महात्मा गांधी की प्रतिमा स्थापित की गई। वे ​‘मानव विकास सूचकांक’ बनाने वाले प्रमुख लोगों में शामिल थे। उन्होंने करीब 30 किताबें भी लिखीं। लॉर्ड देसाई को 2008 में पद्म भूषण से सम्मानित किया गया था।

10 जुलाई 1940 को गुजरात के वडोदरा शहर में जन्मे देसाई ने मुंबई विश्वविद्यालय से अर्थशास्त्र में बीए, एमए और 1960 में पेनसिल्वेनिया यूनिवर्सिटी से पीएचडी की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *