August 2, 2025

Iran’s supreme leader Ali Khamenei appeared for the first time after the conflict with Israel, was living in a bunker | वर्ल्ड अपडेट्स: इजराइल से संघर्ष के बाद ईरान के सर्वोच्च नेता अली खामेनेई पहली बार सामने आए, बंकर में रह रहे थे

0
world-updates-left-12_1751765886.png


  • Hindi News
  • International
  • Iran’s Supreme Leader Ali Khamenei Appeared For The First Time After The Conflict With Israel, Was Living In A Bunker

10 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्लाह अली खामेनेई शनिवार को एक धार्मिक समारोह में शामिल हुए। यह जानकारी ईरानी सरकारी मीडिया प्रेस टीवी ने दी।

खामेनेई इजराइल से जंग के बाद पहली बार सार्वजनिक जगह पर दिखाई दिए हैं। खामनेई 13 जून से नहीं दिखे थे।

खामनेई को काले कपड़ों में भीड़ के बीच हाथ हिलाते देखा गया। यह भीड़ आशूरा के मौके पर इकट्ठा हुई थी, जब शिया मुस्लिम पैगंबर मुहम्मद के पोते हुसैन इब्न अली की शहादत को याद करते हैं। भीड़ ने खामनेई का स्वागत किया।

बंकर में रहे खामेनेई

रिपोर्ट्स के मुताबिक, 12 दिन के युद्ध के दौरान खामनेई एक बंकर में छिपे थे, जहां उनके पास बाहरी दुनिया से संपर्क सीमित था। इस दौरान इजराइली नेताओं और ट्रम्प ने खामनेई की सरकार को उखाड़ फेंकने और उन्हें सत्ता से हटाने की बात की थी।

ट्रम्प ने खामनेई को आसान निशाना बताया था, जबकि इजराइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा था कि खामनेई की मृत्यु से संघर्ष खत्म हो सकता है। युद्धविराम के बाद एक गुप्त स्थान से जारी बयान में खामनेई ने इजराइल और अमेरिका पर जीत का दावा किया। उन्होंने ट्रम्प के बिना शर्त आत्मसमर्पण की मांग का जवाब देते हुए कड़ा रुख अपनाया।

———————————

5 जुलाई के अपडेट्स यहां पढ़ें…

खबरें और भी हैं…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *