August 2, 2025

Jaisalmer Girls School Tragedy | Rajasthan Balika Vidyalaya | जैसलमेर में स्कूल का गेट गिरने से छात्र की मौत: टीचर के भी सिर-पैर में आई चोट; परिजनों का आरोप- काफी समय से जर्जर था – Jaisalmer News

0
gif-52_1753694643.gif


जैसलमेर के पूनमनगर में सरकारी स्कूल का गेट गिरने से 1 छात्र की मौत हो गई। जबकि एक टीचर को भी सिर और पैर पर गंभीर चोट आई है। टीचर को जवाहिर हॉस्पिटल रेफर किया गया है। स्कूल का मैन एंट्री गेट गिरने से यह हादसा हुआ।

.

सोमवार को दोपहर करीब 1 बजे स्कूल की छुट्टी होने के बाद बच्चे स्कूल से बाहर निकल रहे थे। इसी दौरान स्कूल का मैन गेट और पत्थर गिर गए। हादसे में पहली कक्षा के छात्र अरबाज खान (7) की मौत हो गई।

स्कूल की छुट्टी होने पर बच्चे बाहर निकल रहे थे। इस दौरान मैन गेट गिरने से बच्चा नीचे दब गया।

स्कूल की छुट्टी होने पर बच्चे बाहर निकल रहे थे। इस दौरान मैन गेट गिरने से बच्चा नीचे दब गया।

शव लेकर धरने पर बैठे परिजन-ग्रामीण घटना को लेकर ग्रामीणों और परिजनों में नाराजगी जताई और बच्चे के शव को लेकर स्कूल के बाहर धरने पर बैठ गए। परिजनों का आरोप है कि स्कूल का मैन गेट काफी समय से जर्जर हालत में था, फिर इसे ठीक क्यों नहीं करवाया गया।

जानकारी के अनुसार, जहां पर हादसा हुआ है, वो जैसलमेर विधायक छोटू सिंह भाटी का पैतृक गांव है। घटना की जानकारी मिलने पर रामगढ़ थाना पुलिस मौके पर पहुंची। विधायक छोटू सिंह भाटी, तहसीलदार महावीर प्रसाद, एसडीएम सक्षम गोयल मौके पर आए। यह सभी लोग ग्रामीणों और प्रदर्शनकारियों से समझाइश कर रहे हैं।

पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने जताई संवेदना

हादसे की तस्वीरें देखिए….

हादसे के बाद बड़ी संख्या में लोग स्कूल के बाहर जमा हो गए। परिजन शव के साथ धरने पर बैठ गए।

हादसे के बाद बड़ी संख्या में लोग स्कूल के बाहर जमा हो गए। परिजन शव के साथ धरने पर बैठ गए।

हादसे की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी ली।

हादसे की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी ली।

हादसे की सूचना मिलने पर प्रशासनिक अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों से बात की।

हादसे की सूचना मिलने पर प्रशासनिक अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों से बात की।

झालावाड़ के सरकारी स्कूल में हुई थी 7 बच्चों की मौत 25 जुलाई को झालावाड़ के पिपलोदी गांव में सरकारी स्कूल की बिल्डिंग गिरने से 7 बच्चों की मौत हो गई थी, वहीं 9 गंभीर घायल हो गए थे। यहां सुबह से बारिश हो रही थी। प्रार्थना का समय हुआ तो सभी क्लास के बच्चों को स्कूल के ग्राउंड में इकट्ठा करने की बजाय कमरे में बैठा दिया, ताकि वे भीगे नहीं।

इसके कुछ देर बाद कमरे की छत गिर गई और 35 बच्चे दब गए थे। ग्रामीणों ने तत्काल मौके पर पहुंचकर मलबा हटाया और बच्चों को बाहर निकालकर अस्पताल में भर्ती कराया। 5 बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 2 बच्चों ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। (पूरी खबर पढ़ें)

ये खबरें भी पढ़ें…

जिन पत्थरों में 7 मासूमों की चीखें दब गईं:हालात देखकर भास्कर रिपोर्टर भी नि:शब्द हो गया, देखिए VIDEO

शिक्षामंत्रीजी! स्कूल कैसे बना श्मशान, 7 बच्चों का हत्यारा कौन?:बुलडोजर से मिटाए जानलेवा लापरवाही के सबूत, सरकारी सिस्टम के घड़ियाली आंसू

4 साल से जर्जर थी बिल्डिंग, किसी ने नहीं सुना:गांववालों से मांगे थे रुपए; अब 7 मौत, लेकिन जिम्मेदारी अब तक तय नहीं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *