August 1, 2025

Jhajjar Wrestler Won Gold Wrestling Championship Bahadurgarh | Greece Competition | झज्जर के पहलवान ने कुश्ती चैंपियनशिप में जीता गोल्ड: ग्रीस में आयोजित अंडर-17 प्रतियोगिता, कोच बोले-ओलिंपिक मेडल जीतने का सपना – Jhajjar News

0
vid-20250730-wa0010-ezgifcom-resize_1753864440.gif


चैंपियनशिप के दौरान प्रतिद्वंदी के साथ रेसलिंग करता झज्जर का पहलवान हरदीप।

झज्जर जिले में बहादुरगढ़ के पहलवान हरदीप ने ग्रीस में आयोजित अंडर-17 वर्ल्ड कुश्ती चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीतकर देश का नाम रोशन किया है। हरदीप बहादुरगढ़ के बामड़ोली गांव का रहने वाला है और वह मांडौठी के हिंद केसरी पहलवान सोनू के अखाड़े में प्रेक्टिस

.

उसके कोच और अर्जुन अवार्डी पहलवान धर्मेंद्र दलाल का कहना है कि हरदीप ने भारतीय कुश्ती के इतिहास में भी अपना नाम दर्ज करवा लिया है। हरदीप के बहादुरगढ़ वापस लौटने पर उसका जोरदार स्वागत किया जाएगा। कोच धर्मेंद्र पहलवान ने बताया कि हरदीप ने 110 किलोग्राम भार वर्ग के ग्रीको रोमन वर्ग के फाइनल में ईरान के पहलवान को चित कर विश्व विजेता बनने का गौरव प्राप्त किया।

गोल्ड जीतने वाला पहला भारतीय

वह इस वर्ग में वर्ल्ड चैंपियनशिप में गोल्ड जीतने वाला हरदीप पहला भारतीय पहलवान बन गया है। हरदीप मांडोठी स्थित हिंद केसरी सोनू अखाड़ा में अभ्यास करता है और अर्जुन अवार्डी कोच धर्मेंद्र दलाल से कुश्ती की बारीकियां सीख रहा है।

ग्रीस में जीत के बाद पहलवान हरदीप अपनी कोच टीम के साथ।

ग्रीस में जीत के बाद पहलवान हरदीप अपनी कोच टीम के साथ।

ओलिंपिक में मेडल जीतना खिलाड़ी का सपना

कोच धर्मेंद्र दलाल ने कहा कि हरदीप बेहद होनहार और मेहनती खिलाड़ी है। उसका सपना ओलिंपिक मेडल जीतना है और हमें भी यकीन है कि वह इस सपने को पूरा कर देश का नाम रोशन करेगा। हम आपको बता दें कि हरदीप इससे पहले एशियन चैंपियनशिप सहित कई राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में पदक जीतकर देश का मान बढ़ा चुका है।

पहलवान हरदीप।

पहलवान हरदीप।

वर्ल्ड चैंपियनशिप में ऐतिहासिक जीत

वर्ल्ड चैंपियनशिप में मिली इस ऐतिहासिक जीत से उसके गांव बामड़ोली में खुशी की लहर है। कोच दलाल ने बताया कि अखाड़े में लौटने पर उसका जोरदार स्वागत व सम्मान किया जाएगा। उन्होंने हरदीप की जीत पर उसे शुभकामनाएं दी और भविष्य में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए प्रेरित भी किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *