मुंबई19 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

स्मार्टफोन मेकर मोटोरोला अगले सप्ताह यानी 13 मई को भारत में अपना नया फोल्डेबल फोन मोटोरोला रेजर 60 अल्ट्रा लॉन्च करने जा रही है। फोन में स्नैपड्रैगन 8 एलिट चिपसेट, 50MP का ट्रिपल कैमरा सेटअप, रिडिजाइंड टाइटेनियम हिंज जैसे फीचर्स शामिल हैं।
मोटोरोला का दावा है कि रेजर 60 अल्ट्रा में 7 इंच का डिस्प्ले किसी भी फोल्डेबल फोन के डिस्प्ले की तुलना में सबसे बड़ा और एडवांस होगा। कंपनी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल X और ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजन पर शेयर किया है। इस स्मार्टफोन को कंपनी ने मोटो AI 2.0 फीचर दिया है। स्मार्टफोन की कीमत 99,000 रुपए हो सकती है।
मोटोरोला यह नया फोल्डेबल डिवाइस प्रीमियम सेगमेंट में सैमसंग गैलेक्सी Z फ्लिप 5 और ओप्पो फाइंड N3 फ्लिप को टक्कर देगा।
मोटोरोला रेजर 60 अल्ट्रा: एक्स्पेक्टेड स्पेसिफिकेशन
डिस्प्ले | 7-इंच, 1.5K pOLED |
रिफ्रेश रेट | 165Hz |
पीक ब्राइटनेस |
3,000 निट्स |
मेन कैमरा | 50MP + 50MP |
फ्रंट कैमरा | 50MP |
प्रोसेसर | स्नैपड्रैगन 8 एलिट |
OS | Hello UI (एंड्रॉयड 15) |
बैटरी और चार्जिंग | 4,700mAh, 65W |
कलर ऑप्शन | माउंटेन ट्रेल, रियो रेड, स्कारब |
मोटोरोला रेजर 60 अल्ट्रा: स्पेसिफिकेशन
डिस्प्ले: फोन में 7-इंच का 1.5K pOLED LTPO इंटरनल फोल्डेबल डिस्प्ले है। इसमें 165Hz रिफ्रेश रेट, डॉल्बी विजन सपोर्ट दिया गया है। इसके साथ ही 4-इंच का pOLED LTPO कवर डिस्प्ले दिया गया है। कवर स्क्रीन को कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास सेरामिक प्रोटेक्शन मिला है।

फोन की दोनों डिस्प्ले पर गोरिल्ला ग्लास सेरेमिक प्रोटेक्शन दिया गया है।
प्रोसेसर और OS: परफॉर्मेंस के लिए क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 एलिट चिपसेट के साथ 16GB LPDDR5X रैम + 512GB UFS 4.1 स्टोरेज दिया गया है। डिवाइस Android 15 पर बेस्ड मोटोरोला कस्टम UI पर रन करेगा।
कैमरा: फोटोग्राफी के लिए 50MP प्राइमरी सेंसर + 50MP अल्ट्रावाइड कैमरा (रियर) और सेल्फी/वीडियो कॉल के लिए 50MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। मोटो AI 2.0 फीचर्स के जरिए AI इमेज ऑप्टिमाइजेशन और वीडियो एडिटिंग टूल्स दिए जाएंगे।
बैटरी और चार्जिंग: पावर बैकअप के लिए 4,700mAh बैटरी दी गई है, जिसे 68W टर्बोपावर वायर्ड चार्जिंग और 30W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है।
कनेक्टिविटी: 5G, वाई-फाई 7, ब्लूटूथ 5.4, NFC और यूएसबी टाइप-C पोर्ट दिया गया है। साथ ही, डिवाइस को IP48 रेटिंग मिली है, जो धूल और पानी के छींटों से सुरक्षा देता है।
More Stories
ott-platforms-asked-to-remove-pakistan-origin-content | सरकार ने OTT प्लेटफॉर्म्स से पाकिस्तानी कंटेंट हटाने को कहा: पाकिस्तानी फिल्में, वेब सीरीज और गानों पर बैन; पहले 16 पाकिस्तानी यूट्यूब चैनलों पर बैन लगाया था
iQOO Neo 10 Pro+ Confirmed to Debut This Month, Pre-Reservations Begin
Poco F7 Allegedly Spotted on FCC Certification Site, Suggests Imminent Global Launch