April 23, 2025
Home » New Kia Carens to be launched in India on May 8 | नई किआ कैरेंस 8 मई को भारत में लॉन्च होगी: MPV में नए अपडेटेड डिजाइन के साथ ADAS सेफ्टी फीचर्स, हुंडई अल्कजार से मुकाबला

New Kia Carens to be launched in India on May 8 | नई किआ कैरेंस 8 मई को भारत में लॉन्च होगी: MPV में नए अपडेटेड डिजाइन के साथ ADAS सेफ्टी फीचर्स, हुंडई अल्कजार से मुकाबला


नई दिल्ली1 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

किआ मोटर्स इंडिया अपनी प्रीमियम MPV कैरेंस का फेसलिफ्ट मॉडल लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। साउथ कोरियन कंपनी कार को भारत में 8 मई को पेश करेगी। 2025 किआ कैरेंस की एक्स-शोरूम कीमत 11 लाख रुपए से शुरू हो सकती है।

नई कार के एक्सटीरियर और इंटीरियर डिजाइन में कई बदलाव होंगे, हालांकि इसमें पहले वाले पेट्रोल और डीजल इंजन का ऑप्शन मिलता रहेगा। इसके अलावा सेफ्टी के लिए ADAS जैसे फीचर्स भी मिल सकते हैं।

कैरेंस का भारत में सीधा मुकाबला हुंडई अल्काजार से है, लेकिन इसे मारुति अर्टिगा, XL6 और टोयोटा रूमियन से प्रीमियम ऑप्शन के तौर पर चुना जा सकता है। वहीं, टोयोटा इनोवा क्रिस्टा, टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस और मारुति इनविक्टो से सस्ती कार के तौर पर भी चुना जा सकता है।

खबरें और भी हैं…