मुंबई24 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

चाइनीज टेक कंपनी ओप्पो कल यानी 24 अप्रैल को भारतीय मार्केट में बजट सेगमेंट से नया स्मार्टफोन ओप्पो A5 प्रो 5G लॉन्च करने जा रही है। लॉन्च से पहले कंपनी ने स्मार्टफोन के सभी स्पेसिफिकेशन और प्राइस भी रिवील कर दी है।
कंपनी इस फोन में 50MP का प्राइमरी कैमरा और 5800mAh की बैटरी दे रही है। डस्ट और पानी से बचाव के लिए स्मार्टफोन को IP69 रेटिंग दी गई है। यानी बारिश में भीगने पर भी स्मार्टफोन में कोई मेजर इश्यू नहीं होगा।
कंपनी स्मार्टफोन को दो स्टोरेज ऑप्शन- 8GB + 128GB और 8GB + 256GB में पेश करेगी। भारतीय मार्केट में इसकी शुरुआती कीमत 18,000 रुपए है।

ओप्पो A5 प्रो 5G: डीटेल्ड स्पेसिफिकेशन
- डिस्प्ले: ओप्पो A5 प्रो 5G में 120Hz रिफ्रेश रेट वाला 6.67 इंच डिस्प्ले दिया गया है। इसकी पीक ब्राइटनेस 1000 निट्स और रेजोल्यूशन 1604 x 720 पिक्सल है। डिस्प्ले का स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 92.2% है।
- कैमरा: फोटोग्राफी के लिए स्मार्टफोन के बैक पैनल पर फ्लैश लाइट के साथ डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें f/1.85 अपर्चर और ऑटोफोकस वाला 50MP का प्राइमरी सेंसर और 2MP का मोनोक्रोम लेंस शामिल है। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 8MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
- प्रोसेसर और OS: परफॉर्मेंस के लिए स्मार्टफोन में कलर OS 15 पर काम करने वाला मीडियाटेक डायमेंसिटी 6300 चिप सेट दिया गया है। इसके साथ बेहतर थर्मल मैनेजमेंट के लिए इसमें 5700mm² वेपर चैंबर और 6000mm² ग्रेफाइट कूलिंग सिस्टम मौजूद है।
- बैटरी: पावर बैकअप के लिए ओप्पो A5 प्रो में 5800mAh की बैटरी दी गई है। इसे चार्ज करने के लिए 45W का SUPERVOOC चार्जर कंपनी दे रही है।
खबरें और भी हैं…
More Stories
eu-slaps-fine-apple-with-500-million-meta-with-200-million | एपल और मेटा पर ₹6,783 करोड़ का जुर्माना: यूरोपीय कमीशन की कार्रवाई; दोनों कंपनियों पर अनफेयर बिजनेस प्रैक्टिस का आरोप
Time-Saving New iPhone and Android Features You Might Have Missed
At Meta’s Antitrust Trial, a Bygone Internet Era Comes Back to Life