April 25, 2025
Home » Oppo’s budget friendly 5G smartphone A5 Pro launched | ओप्पो का बजट फ्रेंडली 5G स्मार्टफोन A5 प्रो लॉन्च: IP69 रेटिंग के साथ वाटरप्रूफ फोन में 50MP कैमरा, शुरुआती कीमत ₹18 हजार

Oppo’s budget friendly 5G smartphone A5 Pro launched | ओप्पो का बजट फ्रेंडली 5G स्मार्टफोन A5 प्रो लॉन्च: IP69 रेटिंग के साथ वाटरप्रूफ फोन में 50MP कैमरा, शुरुआती कीमत ₹18 हजार


नई दिल्ली46 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

चाइनीज टेक कंपनी ओप्पो ने आज (24 अप्रैल) भारतीय बाजार में नया बजट फ्रेंडली स्मार्टफोन ओप्पो A5 प्रो लॉन्च कर दिया है। फोन ग्लोबल मार्केट में लॉन्च हो चुका है, भारत में कुछ बदलावों के साथ उतारा गया है।

कंपनी इस फोन में 50MP का प्राइमरी कैमरा और 5800mAh की बैटरी दे रही है। डस्ट और पानी से बचाव के लिए स्मार्टफोन IP69 रेटिंग के साथ आया है। यानी बारिश में भीगने पर भी स्मार्टफोन खराब नहीं होगा।

शुरुआती कीमत 17,999 रुपए

कंपनी स्मार्टफोन को दो स्टोरेज ऑप्शन- 8GB रैम + 128GB स्टोरेज और 8GB रैम + 256GB स्टोरेज में पेश किया है। इसकी कीमत 17,999 रुपए से शुरू होती है। ओप्पो A5 प्रो 5G समार्टफोन ई-कॉमर्स वेबसाइट्स, ओप्पो ई-स्टोर और मेनलाइन रिटेल आउटलेट्स पर दो कलर ऑप्शन- मोचा ब्राउन और फेदर ब्लू में अवेबेलब है।

कंपनी फोन को खरीदने के लिए चुनिंदा क्रेडिट कार्ड्स पर ₹1500 तक का कैशबैक और 6 महीने तक की नो-कॉस्ट EMI का ऑफर दे रही है। इसके अलावा, जीरो डाउन पेमेंट स्कीम भी अवेलेबल है।

ओप्पो A5 प्रो 5G: डीटेल्ड स्पेसिफिकेशन

डिस्प्ले: ओप्पो A5 प्रो 5G में 120Hz रिफ्रेश रेट वाला 6.67 इंच डिस्प्ले दिया गया है। इसकी पीक ब्राइटनेस 1000 निट्स और रेजोल्यूशन 1604 x 720 पिक्सल है। डिस्प्ले का स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 92.2% है।

कैमरा: फोटोग्राफी के लिए स्मार्टफोन के बैक पैनल पर फ्लैश लाइट के साथ डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें f/1.85 अपर्चर और ऑटोफोकस वाला 50MP का प्राइमरी सेंसर और 2MP का मोनोक्रोम लेंस शामिल है। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 8MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

प्रोसेसर और OS: परफॉर्मेंस के लिए स्मार्टफोन में एंड्रॉएड 15 पर बेस्ड कलर OS 15 पर काम करने वाला मीडियाटेक डायमेंसिटी 6300 चिपसेट दिया गया है। इसके साथ बेहतर थर्मल मैनेजमेंट के लिए इसमें 5700mm² वेपर चैंबर और 6000mm² ग्रेफाइट कूलिंग सिस्टम मौजूद है।

बैटरी: पावर बैकअप के लिए ओप्पो A5 प्रो में 5800mAh की बैटरी दी गई है। इसे चार्ज करने के लिए 45W का SUPERVOOC चार्जर मिलेगा।

खबरें और भी हैं…