July 31, 2025

Prithviraj Sukumaran’s wife is a victim of trolling | पृथ्वीराज सुकुमारन की वाइफ ट्रोलिंग का हुईं शिकार: सात साल से महिला नर्स कर रही थी परेशान, इंस्टाग्राम पर सुप्रिया मेनन ने लगाई फटकार

0
gif2_1753870170.gif


1 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

एक्टर पृथ्वीराज सुकुमारन की वाइफ सुप्रिया मेनन ने बताया है कि उन्हें पिछले सात साल से ऑनलाइन हैरेस किया जा रहा है। इस बात की जानकारी उन्होंने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी में दी है। साथ ही, सुप्रिया ने उस ट्रोल को फटकार लगाई है।

दरअसल, सुप्रिया ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक स्क्रीनशॉट पोस्ट किया, जिसमें उन्होंने सार्वजनिक रूप से उस महिला का नाम लिया, जो कथित तौर पर उन्हें सालों से ट्रोल कर रही है। स्टोरी में वो लिखती हैं- ” क्रिस्टीना एल्डो से मिलिए। ये ज्यादातर अकाउंट्स पर भद्दे कमेंट्स करती हैं, जो मेरे बारे में कुछ पोस्ट करते हैं। ये लगातार फर्जी अकाउंट बनाकर पोस्ट करती रहती थी और मैं उसे ब्लॉक। मुझे कई साल पहले पता चला कि वो कौन है, लेकिन मैंने रहने दिया क्योंकि उसका एक छोटा बेटा है। यहां तक कि उसने जो फिल्टर लगाया है, वो भी उसकी अंदर की कुरूपता को छिपा नहीं पा रहा। जो वो मुझ पर 2018 से उगल रही है।

ईटाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक सुप्रिया को परेशान करने वाली क्रिस्टीना एल्डो उर्फ क्रिस्टीना बाबू कुरियन एक मलयाली नर्स है, जो अमेरिका में रहती है। सुप्रिया को इस महिला ट्रोल के बारे में सार्वजनिक रूप से लिखने के लिए मजबूर होना पड़ा, जब उसने उनके दिवंगत पिता पर आपत्तिजनक टिप्पणी की। साल 2023 में, सुप्रिया ने अपने परिवार पर टिप्पणी के बाद कानूनी कार्रवाई करने का संकेत दिया था।

सुप्रिया की पहचान अब एक फिल्म प्रोड्यूसर की है।

सुप्रिया की पहचान अब एक फिल्म प्रोड्यूसर की है।

बता दें कि पृथ्वीराज सुकुमारन से शादी करने के पहले सुप्रिया जर्नलिस्ट थीं। दोनों ने कुछ सालों की डेटिंग के बाद 2011 में शादी कर ली। साल 2014 में उनकी बेटी अलंकृता का जन्म हुआ। शादी के बाद सुप्रिया ने जॉब छोड़ दी और अब वो पृथ्वीराज प्रोडक्शंस की हेड हैं। वहीं, एक्टर की वर्कफ्रंट की बात करें तो वो हाल ही में जियो हॉटस्टार की फिल्म ‘सरजमीन’ में काजोल और इब्राहिम अली खान के साथ नजर आए थे।

खबरें और भी हैं…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *