August 1, 2025

Samantha and Raj were spotted leaving the restaurant | रेस्टोरेंट से निकलते वक्त सामंथा और राज स्पॉट हुए: पैपराजी को देख एक्ट्रेस के रूमर्ड बॉयफ्रेंड नाराज दिखे

0
comp-137_1753947210.gif


41 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

रिलेशनशिप की अफवाहों के बीच एक्ट्रेस सामंथा और फिल्ममेकर राज बुधवार शाम मुंबई के एक रेस्टोरेंट में स्पॉट हुए। दोनों को रेस्टोरेंट से साथ निकलते हुए देखा गया और एक ही कार से रवाना हुए।

इस दौरान सामंथा स्ट्राइप्ड ड्रेस में काफी कूल और रिलैक्स दिखीं। वहीं, राज ने पैपराजी को देखकर थोड़ी नाराजगी जताई और रूड नजर आए।

दोनों के रिश्ते को लेकर सोशल मीडिया पर काफी बातें हो रही हैं। हालांकि, अब तक इनमें से किसी ने भी रिश्ते को कंफर्म नहीं किया है और ना ही इनकार किया है।

इससे पहले 8 जुलाई को सामंथा ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में अमेरिका के डेट्रॉइट ट्रिप की तस्वीरें शेयर की थीं, जिनमें राज भी नजर आए थे। उसी समय से अटकलें और तेज हो गई थीं।

सामंथा और राज नेटफ्लिक्स की सीरीज 'रक्त ब्रह्मांड: द ब्लडी किंगडम' पर भी काम कर रहे हैं।

सामंथा और राज नेटफ्लिक्स की सीरीज ‘रक्त ब्रह्मांड: द ब्लडी किंगडम’ पर भी काम कर रहे हैं।

वहीं, इससे पहले भी मई में सामंथा ने राज के साथ अपनी कुछ तस्वीरें पोस्ट की थीं, जिनमें वो राज के कंधे पर सिर टिकाए बैठी दिखीं। जिसके बाद राज की पत्नी श्यामली दे ने सोशल मीडिया पर एक इमोशनल नोट शेयर किया था।

राज निदिमोरु ने 2015 में श्यामली दे से शादी की थी।

राज निदिमोरु ने 2015 में श्यामली दे से शादी की थी।

श्यामली ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा था, “मैं उन सभी को आशीर्वाद और प्यार भेजती हूं, जो आज मुझे सोचते हैं, देखते हैं, सुनते हैं, मेरे बारे में पढ़ते या लिखते हैं।”

हालांकि, उन्होंने किसी का नाम नहीं लिया था, लेकिन यह पोस्ट उसी दिन आई थी जब सामंथा ने राज के साथ अपनी तस्वीरें शेयर की थीं। इसके बाद से यह अटकलें तेज हो गईं थीं कि श्यामली ने यह पोस्ट इशारों में ही सही, पर मौजूदा हालात को लेकर ही की थी।

श्यामली पेशे से साइकॉलोजी में ग्रेजुएट हैं और उन्होंने राकेश ओमप्रकाश मेहरा और विशाल भारद्वाज जैसे बड़े डायरेक्टर्स के साथ असिस्टेंट डायरेक्टर के तौर पर काम किया है। वो ‘रंग दे बसंती’, ‘ओमकारा’ जैसी फिल्मों में स्क्रिप्ट राइटर और क्रिएटिव कंसल्टेंट भी रह चुकी हैं। दोनों की एक बेटी भी है।

सामंथा और राज 'द फैमिली मैन 2' और 'सिटाडेल: हनी बनी' में साथ काम कर चुके हैं।

सामंथा और राज ‘द फैमिली मैन 2’ और ‘सिटाडेल: हनी बनी’ में साथ काम कर चुके हैं।

बता दें कि सामंथा ने अपनी डेब्यू प्रोडक्शन फिल्म ‘शुभम’ के प्रमोशन के दौरान यह तस्वीरें शेयर की थीं। उन्होंने लिखा था, “शुभम के साथ हमारा सफर शुरू हो चुका है। दिल, जुनून और नई कहानियों पर भरोसे के साथ।”

तिरुपति में साथ दिखे थे राज-सामंथा राज और सामंथा की नजदीकियों की खबरें तब से सामने आ रही हैं, जब दोनों को तिरुपति मंदिर में साथ देखा गया था।

खबरें और भी हैं…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *