August 1, 2025

Screening of Marathi film stopped and Saiyyara was imposed, MNS and shiv sena leaders lashed out | मराठी फिल्म की स्क्रीनिंग रोककर लगाई गई सैयारा: भड़के MNS लीडर ने मल्टीप्लेक्स तोड़ने की चेतावनी दी, संजय राउत बोले- मराठी की लड़ाई तेज होनी चाहिए

0
sd-2_1753683064.jpg


28 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

अहान पांडे की फिल्म सैयारा की बढ़ती पॉपुलैरिटी के साथ ही उसे ज्यादा स्क्रीन्स दी जा रही हैं। हालांकि महाराष्ट्र में मराठी फिल्म ये रे ये रे पैसा 3 हटाकर सैयारा लगाए जाने पर MNS (महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना) के प्रेसिडेंट ने मल्टीप्लेक्स चैन के मालिकों को चेतावनी दी है। वहीं संजय राउत ने भी इस पर भड़कते हुए प्रतिक्रिया दी है।

अमेय खोपकर का आरोप है कि फिल्म ये रे ये रे पैसा 18 जुलाई को रिलीज हुई थी। ऑडियंस का अच्छा रिस्पॉन्स मिलने के बावजूद महज एक हफ्ते में फिल्म को मल्टीप्लेक्स से हटा दिया गया और इसे सैयारा से रिप्लेस कर दिया गया है।

मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा है, ‘मुंबई के दिल में ही मराठी फिल्म के लिए जगह नहीं है। दादर के प्लाजा सिनेमा जैसे मल्टीप्लेक्स में चारों शोज सैयारा को दे दिए गए और हमारी फिल्म हटा दी गई। मैं अभी चुप हूं लेकिन मैं भविष्य के लिए चेतावनी देता हूं कि अगर आइंदा मराठी फिल्म के साथ इस तरह व्यवहार किया जाएगा तो मैं मल्टीप्लेक्स के शीशे तोड़ दूंगा।’

शिव सेना सांसद ने भी इस मुद्दे पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने भड़कते हुए आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट से लिखा है, ‘मराठी के लिए सब एकजुट हो रहे हैं, लड़ रहे हैं, फिर भी सवाल खत्म नहीं होते। हिंदी फिल्म सैयारा को थिएटर दिलाने के लिए मराठी फिल्म ये रे ये रे पैसा 3 को बंद कर दिया गया। यह एक आम बात हो गई है। मराठी के लिए लड़ाई तेज होनी चाहिए। मराठी के असली हत्यारे अलग हैं, जय महाराष्ट्र।’

ये विवाद तब सामने आया है जब महाराष्ट्र में पहले ही भाषा विवाद का मुद्दा गर्माया हुआ है। बताते चलें कि न्यूकमर अहान पांडे की फिल्म सैयारा ने एक हफ्ते में 200 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन कर लिया है। फिल्म को मोहित सुरी ने डायरेक्ट किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *