सूरत4 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

इलॉन मस्क की कंपनी टेस्ला का साइबर ट्रक्स गुजरात के सूरत शहर पहुंच गया है। इसका ऑर्डर इसका ऑर्डर सूरत के जाने-माने कारोबारी लवजी बादशाह ने दिया है। यह पहला सायबर ट्रक है, जो भारत पहुंचा है। डायमंडि बिजनेसमैन और कारों के शौकीन लवजी इस पर अपने घर का नाम ‘गोपिन’ भी लिखवा चुके हैं।
दुबई पासिंग के जरिए भारत मंगवाया लवजी बादशाह ने इस टेस्ला साइबरट्रक को दुबई पासिंग से मंगवाया है, जो आज मुंबई से होते हुए सूरत पहुंच गया है। कल तक इसकी चर्चा थी कि टेस्ला सायबर ट्रक भारत पहुंच गया है, लेकिन किसी को यह नहीं पता था कि इसका ऑर्डर किसने दिया है। लेकिन सूरत पहुंचने के बाद खुलासा हुआ कि इसका ऑर्डर लवजी बादशाह ने दिया था।

30 गुना मजबूत स्टेनलेस स्टील से बना कार की डिजाइन को देखकर ऐसा लगता है, जैसे इसे किसी रोबोटिक फिल्म के सुपरहीरो के लिए बनाया गया हो। यह ट्रक 30 गुना अधिक मजबूत स्टेनलेस स्टील से बना है। इसकी डिजाइन अन्य कार डिजाइनों से अलग है। इसकी कोई गोल सतह नहीं है। इस साइबरट्रक में विशेष बुलेटप्रूफ ग्लास भी लगा है।

टेस्ला का पहला शोरूम मुंबई के BKC में खुलेगा दुनिया की सबसे बड़ी इलेक्ट्रिक व्हीकल (EV) मैन्युफैक्चरर टेस्ला भारत का अपना पहला शोरूम मुंबई में खोलेगी। यह मुंबई के बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स (BKC) में होगी। कंपनी ने हाल ही में इसके लिए डील फाइनल की है।
प्रॉपर्टी मार्केट के सोर्सेस के अनुसार, टेस्ला BKC में एक कॉमर्शियल टावर के ग्राउंड फ्लोर पर 4,000 स्क्वायर फीट की जगह ले रही है। यहां वह अपने कार मॉडल्स को शोकेस करेगी और बेचेगी। कंपनी इस जगह के लिए मंथली लीज रेंट करीब 900 रुपए प्रति वर्ग फीट या करीब 35 लाख रुपए देगी। लीज एग्रीमेंट पांच साल के लिए है।
More Stories
realme-14t-5g-price-india-launch-availability-specifications-features-priced-from-17999 | रियलमी 14T 5G स्मार्टफोन लॉन्च,शुरुआती कीमत ₹18 हजार: वाटरप्रूफ फोन में अमोलेड डिस्प्ले के साथ 50MP कैमरा, पावर बैकअप के लिए 6000mAh की बैटरी
How the War in Gaza Drove Israel’s A.I. Experiments
China Vs India; iPhone Production | Trump Tariff War – Apple | अमेरिका में बिकने वाले सभी आईफोन अब भारत में बनेंगे: 2025 तक चीन से शिफ्ट हो सकती है मैन्यूफैक्चरिंग, ग्लोबल मार्केट में 20% आईफोन मेड इन इंडिया