August 2, 2025

US-EU trade deal;israel-international-breaking-news-live-updates-us-russia-china- | वर्ल्ड अपडेट्स: जर्मनी के रीडलिंगन में ट्रेन पटरी से उतरी, 4 की मौत, कई घायल

0
copy-of-copy-of-db-template-cover-60_1753646104.png


10 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

जर्मनी के दक्षिणी हिस्से में एक यात्री ट्रेन के पटरी से उतर जाने से कम से कम 4 लोगों की मौत हो गई और कई लोग घायल हो गए। यह हादसा रविवार को रीडलिंगन इलाके के पास हुआ।

पुलिस के अनुसार, हादसे के समय ट्रेन में करीब 100 लोग सवार थे। हादसे की वजह अभी साफ नहीं है और जांच जारी है। स्थानीय और फेडरल पुलिस मिलकर इसकी जांच कर रही है।

ये बड़ी खबरें भी पढ़ें…

अमेरिका-EU के बीच ट्रेड समझौता; दोनों पक्ष अब एक-दूसरे पर 15% टैरिफ लगाएंगे

स्कॉटलैंड में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प और यूरोपीय आयोग (EU) प्रमुख उर्सुला वॉन डेर लेयेन की मुलाकात के बाद अमेरिका और यूरोपीय यूनियन के बीच व्यापार समझौता हुआ। अब दोनों पक्ष अधिकतर सामानों पर सीधा 15% टैरिफ (आयात शुल्क) लगाएंगे। इससे भारी टैक्स का खतरा टल गया है जो वैश्विक अर्थव्यवस्था को झटका दे सकता था।

ट्रम्प ने बताया कि EU करीब 750 अरब डॉलर की अमेरिकी ऊर्जा खरीदेगा और 600 अरब डॉलर का निवेश करेगा। दोनों पक्षों ने ऑटोमोबाइल सहित सभी वस्तुओं पर 15% शुल्क तय किया है। लेयेन ने इसे स्थिरता और व्यापारिक भरोसा बढ़ाने वाला समझौता बताया।

खबरें और भी हैं…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *