August 1, 2025

vijay sethupathi breaks silence on casting couch allegations | कास्टिंग काउच के आरोपों पर बोले विजय सेतुपति: ‘ऐसे आरोप मुझ पर कोई असर नहीं डाल सकते, उसे फेम चाहिए था, जो मिल गया’

0
5-4_1753940002.gif


6 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

साउथ सुपरस्टार विजय सेतुपति पर हाल ही में सोशल मीडिया पर एक महिला ने कास्टिंग काउच के आरोप लगाए थे।

अब इस पूरे मामले में एक्टर ने अपनी चुप्पी तोड़ी है। विजय ने इन आरोपों को बेबुनियाद बताते हुए साफ कहा है कि यह सब उन्हें बदनाम करने की कोशिश है।

विजय सेतुपति ने इन आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए डेक्कन क्रॉनिकल से कहा,

QuoteImage

जो लोग मुझे थोड़ा भी जानते हैं, वो इन आरोपों पर हंसेंगे। मुझे खुद पर पूरा भरोसा है। ऐसे गंदे आरोप मुझ पर कोई असर नहीं डाल सकते। मेरे परिवार और कुछ करीबी दोस्त जरूर परेशान हैं, लेकिन मैंने उन्हें समझाया कि इसे नजरअंदाज करो। ये महिला बस लोगों का ध्यान खींचने के लिए ऐसा कर रही है। उसे कुछ मिनट का फेम चाहिए था, तो उसे मिल गया अब उसे एंजॉय करने दो।

QuoteImage

विजय ने बताया कि उनकी लीगल टीम इस मामले में पहले ही एक्टिव हो चुकी है। उन्होंने साइबर क्राइम सेल में शिकायत कर दी है।

विजय ने आगे कहा,

QuoteImage

पिछले सात सालों से लोग मेरे खिलाफ अफवाहें फैलाने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन इसका मुझ पर कोई असर नहीं पड़ा और आगे भी नहीं पड़ेगा।

QuoteImage

विजय ने यह भी कहा कि उन्हें इसलिए टारगेट किया जा रहा है क्योंकि उनकी नई फिल्म ‘थलैवन थलैवी’ अच्छा प्रदर्शन कर रही है।

विजय ने कहा,

QuoteImage

मेरी फिल्म हिट हो रही है, शायद कुछ जलने वाले लोग ये सोचते हैं कि मुझे बदनाम करके फिल्म को नुकसान पहुंचाया जा सकता है, लेकिन ऐसा होता नहीं है। आज के दौर में कोई भी किसी के बारे में कुछ भी लिख सकता है। बस एक सोशल मीडिया अकाउंट चाहिए और आप बिना किसी डर के जो चाहें लिख सकते हैं।

QuoteImage

क्या है पूरा मामला?

हाल ही में सोशल मीडिया पर राम्या मोहन नाम की एक महिला ने अपनी पोस्ट में विजय सेतुपति समेत तमिल फिल्म इंडस्ट्री को लेकर कई दावे किए। हालांकि, बाद में ये पोस्ट डिलीट कर दी गई और वो अकाउंट भी डिएक्टिवेट हो गया।

एक्स पर राम्या मोहन ने लिखा था,

QuoteImage

कॉलीवुड में ड्रग और कास्टिंग काउच कल्चर कोई मजाक नहीं हैं। मेरी जान-पहचान की एक लड़की, जो अब एक जानामाना चेहरा है, को इस गंदगी में धकेला गया। आज वो रीहैब सेंटर में है। ड्रग्स, मानसिक शोषण और जिस्मानी फेवर को इंडस्ट्री का ‘नॉर्म’ कहकर छुपाया जाता है। विजय सेतुपति ने उसे ‘कारवैन फेवर’ के लिए 2 लाख रुपए और ‘ड्राइव’ के लिए 50 हजार रुपए ऑफर किए।

QuoteImage

राम्या मोहन ने आगे लिखा था,

QuoteImage

वह सालों तक उसका इस्तेमाल करता रहा, और सोशल मीडिया पर संत बनता फिरता है। ये सिर्फ एक लड़की की कहानी नहीं है, कई हैं। मीडिया इन लोगों को पूजता है जैसे ये भगवान हों। ड्रग और सेक्स का ये नेक्सस एक सच्चाई है, मजाक नहीं।

QuoteImage

बता दें कि विजय तमिल के अलावा हिंदी सिनेमा में भी चर्चित चेहरा हैं। एक्टर शाहरुख खान की फिल्म ‘जवान’ में विलेन के तौर पर नजर आ चुके हैं। इसके अलावा उन्होंने कटरीना कैफ के साथ फिल्म ‘मैरी क्रिसमस’ में काम किया है।

खबरें और भी हैं…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *