मुंबई17 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

चाइनीज टेक कंपनी वीवो ने आज (22 अप्रैल) भारतीय बाजार में मिड- बजट रेंज में नया स्मार्टफोन वीवो T4 5G लॉन्च की है। स्मार्टफोन में कंपनी ने 7300mAh की बैटरी दी है। वीवो का दावा है कि इस बैटरी पैक के साथ T4 भारत का सबसे स्लिम स्मार्टफोन है। स्मार्टफोन की थिकनेस 7.89mm है।
स्मार्टफोन को कंपनी ने दो कलर- एमराल्ड ब्लेज और फैंटम ग्रे और तीन स्टोरेज ऑप्शन- 6GB+128GB, 8GB+128GB और 8GB+256GB के साथ पेश किया है, जिसकी शुरुआती कीमत ₹21,999 है।
ऑफर और अवेलेबिलिटी
ग्राहकों के लिए यह स्मार्टफोन 29 अप्रैल से ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट पर सेल के लिए अवेलेबल हो जाएगा। लॉन्च ऑफर में जो ग्राहक इस स्मार्टफोन को HDFC बैंक, एक्सिस बैंक और SBI कार्ड से खरीदेंगे कंपनी उन्हें इंस्टैंट 2000 रुपए का डिस्काउंट देगी। इसके अलावा, एक्सचेंज बोनस में भी ग्राहकों को 2000 रुपए का डिस्काउंट मिलेगा।

More Stories
Realme GT7 5G gaming smartphone will be launched tomorrow | रियलमी GT7 5G गेमिंग स्मार्टफोन कल लॉन्च होगा: मीडियाटेक डाइमेंसिटी 9400+ प्रोसेसर वाला दुनिया में पहला फोन, एक्सपेक्टेड प्राइस ₹35 हजार
121 Ola stores will be closed in Maharashtra | महाराष्ट्र में ओला के 121 स्टोर्स बंद होंगे: ट्रेड सर्टिफिकेट नहीं होने के चलते ट्रांसपोर्ट विभाग की कार्रवाई; पिछले महीने 32 स्टोर्स पर रेड हुई थी
Crypto Advocate Paul Atkins Sworn in 34th US SEC Chair